Pakistan team also failed in front of Gujarat Giants, you will burst out laughing after seeing Lappu fielding.

Gujarat Giants : 23 फरवरी से वूमेन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का शुभारंभ हो गया है. अब तक वूमेन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 3 मुक़ाबले खेले जा चूके है. इन तीन मुक़ाबलों के बाद पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बरक़रार है, लेकिन इसी बीच रविवार की शाम (25 फरवरी) को हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जाएंट्स के बीच मुक़ाबले में हमें गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) की टीम से ऐसी ख़राब फील्डिंग देखने को मिली. जिसको देखने के बाद लोगो को पाकिस्तान टीम की फील्डिंग अभी अच्छी लगने लगेगी.

Gujarat Giants की हास्यपद फील्डिंग का नज़ारा

गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार की शाम को वूमेन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का पहला मुक़ाबला खेल रही थी. इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) ने मुंबई इंडियंस के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके बाद जब गुजरात जाएंट्स की टीम गेंदबाज़ी करने आई तो मुंबई इंडियंस की पारी के 5वें ओवर में हमें मैदान पर एक ऐसा दृशय देखने को मिला.

Advertisment
Advertisment

गुजरात जाएंट्स की गेंदबाज़ कैथरीन ब्राइस ने टीम के 5वें ओवर की पांचवी गेंद को मुंबई इंडियंस की बैटर नेट साईवर ब्रंट को डाली थी. उन्होंने आसानी से गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला है लेकिनजब फील्डर ने थ्रो बैटर साइड पर फेंका तो थ्रो बैटर साइड पर मौजूद विकेट से जा टकराई. जिसके बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बैटर ने 2 रन बतौर लिए. उसके बाद भी इस गेंद पर रन बनाने का सिलसिला ख़त्म नहीं हुआ है. फील्डर ने जब यह थ्रो विकेटकीपर को फेंका तो इस बार गुजरात जाएंट्स की विकेटकीपर बेथ मूनी गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाई. इसी बीच मुंबई इंडियंस की बैटर हरमनप्रीत और नेट साईवर ब्रंट ने एक गेंदब पर 3 रन भाग लिए. सोशल मीडिया पर गुजरात जाएंट्स के फील्डर द्वारा किए गए किए गए इस हरकत को देखकर काफी लोग अपनी हसीं नहीं रोक प् रहे है.

यहाँ देखें वीडियो :

मुंबई इंडियंस को मिली सीजन की दूसरी जीत

Gujarat Giants

वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन में पिछली बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले दोनों मुक़ाबलों में जीत हासिल कर ली है. मुंबई इंडियंस ने कल (25 फरवरी) को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ हुए लीग स्टेज के दूसरे मुक़ाबले में 11 गेंद रहते 5 विकेट से मुक़ाबला जीत लिया है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस मुक़ाबले में जीत हासिल करके सीजन में खेले गए 3 मुक़ाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल कर लिया है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान टीम के फील्डिंग के उड़ते रहते है सोशल मीडिया पर मज़ाक

Gujarat Giants

 

इंटरनेशनल लेवल पर अगर किसी टीम के फील्डिंग के वीडियो अधिकांश तौर पर सोशल मीडिया पर फनी कंटेंट बनाने के लिए इस्तेमाल होता है तो वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग को क्रिकेट जगत की सबसे ख़राब फील्डिंग साइड में माना जाता है लेकिन कल गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) के द्वारा की गई फील्डिंग के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग लोगो को अधिक अच्छी लगने लगी है.

यह भी पढ़ें: ‘वो अगला धोनी बनेगा…’ सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस विकेटकीपर को बताया क्रिकेट का अगला ‘माही’