Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL के बीच पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, ये 15 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलने जायेंगे वेस्टइंडीज

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : भारत में मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) जैसे मेगा टी20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है वहीं भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने खिलाड़ियों की फिटनेस लेवल को बेहतर करने के लिए उन्हें पाकिस्तान सेना के फिजिकल फिटनेस कैंप में ट्रेनिंग करने के लिए भेजी हुई है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 18 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) के साथ मिलकर खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर दिया है. ऐसे में यह तय हो गया है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इन शार्ट लिस्टेड खिलाड़ियों में से ही 15 खिलाड़ी वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup2 2024) में भाग लेंगे.

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर का होगा कमबैक

T20 World Cup2 2024

पाकिस्तानी मीडिया में बीते कुछ घंटो में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड के ऐलान करने का फैसला कर सकती है. इन 18 सदस्यीय टीम स्क्वाड में कई वर्षों के बाद पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) को शामिल करने का फैसला किया जा सकता है.

इन दोनों ही पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ियों ने हाल ही में समाप्त हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 9वें संस्करण के बाद संन्यास से वापसी की है वहीं दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को बोर्ड के द्वारा रेस्ट प्रदान किया जाएगा.

टी20 सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों के नाम का होगा ऐलान

T20 World Cup 2024

18 अप्रैल से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड (Newzealand) टी20 सीरीज में बाबर आज़म पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कप्तान की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे वहीं 18 सदस्यीय टीम स्क्वाड में सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शादाब खान, उसामा मीर, नसीम शाह, इमाद वसीम, मुहम्मद आमिर, जमान खान, उस्मान खान, वसीम जूनियर, इरफान नियाजी और अब्बास अफरीदी को मौका दिया जा सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड

बाबर आज़म (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान, साहिबजादा फरहान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शादाब खान, उसामा मीर, नसीम शाह, इमाद वसीम, मुहम्मद आमिर, जमान खान, वसीम जूनियर, उस्मान खान और शाहीन अफरीदी

यह भी पढ़े : IPL के बीच ही टीम के कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!