Pakistan team announced for T20 World Cup 2024, captain Shaheen Afridi Afridi told which 15 players will go to West Indies

टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) 2024 का आयोजन जून में होना है। अभी वर्ल्डकप होने में लगभग चार महीने का समय है, लेकिन पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team)  ने इसके लिए टीम का चयन भी कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबला जीतने के बाद पाकिस्तान के टी-20 टीम (Pakistan Team) के कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने संकेत दिए हैं कि उन्होंने विश्वकप के लिए पाकिस्तान टीम ने टी-20 विश्वकप 2024 के लिए 16-20 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है।

शाहीन के तय कर लिए सभी नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हो गया पाकिस्तान टीम का ऐलान, कप्तान शाहीन अफरीदी ने बताए कौन से 15 खिलाड़ी जायेंगे वेस्टइंडीज 1

न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 एक से सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के कप्तान शाहीन अफ्रीदी (Shaheen Afridi) ने कहा कि वह टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) की तैयारियों को लेकर सीरीज में ज्यादा से ज्याद  युवा खिलाड़ियों शामिल करना चाह रहे थे। परिणाम चाहे जो भी हो। हमने परिणाम के बारे नहीं सोचा। हमने  विश्वकप के लिए 16- 20 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है।

पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय टीम

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के कप्तान शाहीन अफ्रीदी (Shaheen Afridi) ने वर्ल्डकप (T20 World Cup) के लिए 16-20 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। इन खिलाड़ियों में से किसे अंतिम 15 में जगह मिलेगी यह तो आगे ही पता चलेगा। टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए  पाकिस्तान टीम के संभावित  15 खिलाड़ी ये रहे –

शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), आमिर जमाल, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, आजम खान, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहबजादा फरहान, उसामा मीर

9 जून को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) 2024 का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है। टूर्नामेंट एक जून से शुरू हो रहा है। फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग ले रही है। युगांडा की टीम भी इस बार वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई किया है। हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रखा गया है।

ग्रुप ए में भारत पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और यूएसए की टीम है। यूएसए की टीम की ओर से 2010 में भारत को अपनी कप्तानी से अंडर-19 का खिताब दिलाने वाने उन्मुक्त चंद खेलेंगे। उन्होंने 2 साल पहले भी यूएस की नागरिकता ली है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा। वहीं भारत और पाकिसतान के बीच 9 जून को मुकाबला खेजा जाएगा।

यह भी पढ़ेंःBCCI ने किया टी20 में भारत के नए कप्तान का ऐलान, रोहित-हार्दिक और सूर्या नहीं बल्कि इस दिग्गज को सौप दी जिम्मेदारी