Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, पड़ोसियों ने अपने नए कोहली को दी जगह

Pakistan Test Team for australia series

Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए बीते कुछ महीने बेहद ही ख़राब रहे हैं पहले उन्हें अपनी अगवाई में खेले गए एशिया कप में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद वर्ल्ड कप में भी बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में पाक टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। जिस वजह से बाबर को अपनी कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा और उनके बाद शान मसूद (Shan Masood को टेस्ट और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को टी20 की कप्तानी सौंपी गई है।

इसी कड़ी में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिस टीम में उन्होंने कोहली जैसे खिलाड़ी को भी जगह दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Pakistan टीम का एलान

Pakistan Test Team

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को अगले महीने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां उसे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। जिस टीम की कमान शान मसूद को सौंपी गई है। इस दौरे का पहला टेस्ट 14 दिसंबर को खेला जाएगा।

शान मशूद को मिली टेस्ट टीम की कप्तानी

बाबर आज़म के कप्तानी छोड़ने के बाद ही पाक क्रिकेट बोर्ड ने शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया था। और अब वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया में अपने कप्तानी का नमूना पेश करते दिखाई देंगे। इस टीम में कई होनहार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मगर जिस खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वो सैम अयूब (Saim Ayub) हैं, जिन्हें पाकिस्तान की जनता अगला विराट कोहली (Virat Kohli) कहती है।

सैम अयूब को कहा जा रहा है अगला कोहली!

दरअसल, सैम अयूब की उम्र 21 वर्ष है और वह बाएं हाथ के टॉप आर्डर बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था, जिसके बाद उन्हें टीम में मौका दिया गया है। छोटी उम्र में इतना दमदार प्रदर्शन होने की वजह से ही पाकिस्तानी फैंस उनकी तुलना किंग कोहली से करते हैं।

हालांकि विराट कोहली जिस शैली के बल्लेबाज हैं शायद ही मौजूदा समय में उनके जैसा कोई बल्लेबाज मौजूद हो या आने वाले समय में भी दिखाई दे। बताते चलें कि सैम अयूब ने अब तक 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.47 की औसत से 1069 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम: शान मशूद (कप्तान), बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, आमिर जमाल, अब्दुलाह शफिक, मीर हमजा, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक़, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आघा, सरफ़राज़ अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी।

यह भी पढ़ें: अगर टीम इंडिया में शामिल होता ये खिलाड़ी, तो भारत ही बनता वर्ल्ड कप 2023 का विजेता

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!