India vs Pakistan Match

Pakistan Team: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, जिस वजह से इसका रोमांच कई गुना बढ़ गया है। और सभी क्रिकेट फैंस अपने रोमांच को कई गुना और बढ़ाने के लिए एक बार फिर भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टक्कर देखना चाहते हैं। जोकि सेमीफाइनल मुकाबले में हो सकती है। हालांकि ऐसा हो पाना बिलकुल भी आसान नहीं है। मगर अभी भी एक ऐसा रास्ता है जिससे सभी फैंस की इच्छा पूरी हो सकती है।

तो आइए जानते हैं कि वो रास्ता या वो तरीका क्या है, जिससे पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप में Pakistan Team का प्रदर्शन

Pakistan Team World Cup 2023

वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हुआ है और एशियाई देश होने के बावजूद पाक टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। अपने शुरूआती मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का वर्ल्ड कप से बाहर जाना तय माना जा रहा था। मगर अभी तक पाक टीम ने अपने उम्मीदों को कायम रखा है और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है, जिसके बाद हमें एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला देखने मिल सकता है।

सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान टीम!

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहले ही 3 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है और अब सिर्फ 1 ही जगह बची हुई है, जिस जगह के लिए न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में घमासान जंग छिड़ा हुआ है। मौजूदा समय ने तीनों ही टीम 8 अंकों के साथ चौथे, पांचवें ओर छठे स्थान पर कायम है और तीनों ही टीमों को 1-1 मुकाबला खेलना है, ऐसे में जिस टीम ने अपने मुकाबले को ज्यादा रनों के अंतर से जीत लिया समझो वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

कैसे सम्भव होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

अगर पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उसे सबसे पहले अफगानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के हारने की दुआ करनी होगी। और अगर ऐसा नहीं होता है तो 11 नवंबर को इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में उसे कम से कम 130 रनों के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। तब जाकर नेटरन रेट अच्छा होने पर पाकिस्तान चौथे नंबर पर पहुंच पाएगी।

Advertisment
Advertisment

जिसके बाद 15 नवंबर को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत-पाकिस्तान की टक्कर हो सकती है। अब ये देखना होगा कि आखिर पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) क्वालीफाई कर पाएगी या फिर 15 नवंबर को होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को किसी और टीम के साथ भिड़ना होगा।

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रोहित शर्मा ने तैयार कर ली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, हार्दिक समेत ये 5 खिलाड़ी नहीं होंगे हिस्सा