Pakistan Team World Cup 2023

पाकिस्तान (Pakistan): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत की मेजबानी में भारत में हुआ है जिस वजह से पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को भारत आना पड़ा है। मगर अभी तक पाकिस्तान टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है और उसे सिर्फ निराशा ही हासिल हुई है। जिससे उनके सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर पानी सा फिर गया है।

लेकिन हम आपको बता दें कि अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हारने के बावजूद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है। तो आइए जानते हैं की किस तरह से पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

Pakistan Team का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

Pakistan Team World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को अपने 6 में से 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जिस वजह से उनका वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होना तय है। मगर अभी भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे पाकिस्तानी टीम अंतिम-4 में अपनी जगह बना लेगी।

कौन हैं अंतिम-4 में पहुंचने वाली टीमें

दरअसल, सेमीफाइनल में सिर्फ 4 ही टीमें अपनी जगह पक्की कर सकती हैं। जिनमें भारत और साउथ अफ्रीका ने लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। और इस रेस में तीसरे और चौथे स्थान पर न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया है। हालांकि अभी कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगी, क्योंकि अभी लगभग सभी टीमों ने केवल 5 ही मुकाबले खेले हैं और अभी सबको 4 मुकाबले और खेलने हैं।

इस तरीके से क्वालीफाई कर सकेगी पाकिस्तान टीम

अगर पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है, तो उसे अपने बाकि बचे सभी मुकाबले ज्यादा अंतर से जीतने होंगे ताकि उनका नेट रनरेट अच्छा हो सके। हालांकि सिर्फ इतने से ही बात नहीं बन सकेगी, क्योंकि पाक टीम ने अब तक केवल 2 मैच जीते हैं जिस वजह से उनके पास सिर्फ 4 ही अंक है। और वह आने वाले बाकि तीन मैच जीतकर भी सिर्फ 10 अंको तक ही पहुंच सकेगी।

ऐसे में उन्हें दूसरे टीमों पर भी काफी ज्यादा निर्भर रहना होगा। और उम्मीद करनी होगी की न्यूज़ीलैंड या ऑस्ट्रेलिया दोनों में से कोई भी लगातार मुकाबले हारकर अंक तालिका में नीचे खिसक जाए। अगर न्यूज़ीलैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी टीम अपने बाकि बचे चार मुकाबलों में से 3 हार जाती है तो पाकिस्तान क्वालीफाई कर जाएगी। क्योंकि ऐसा होने पर दोनों टीमें अधिकतम 8 अंको तक ही पहुंच सकेगी और 10 अंकों के साथ पाकिस्तान अपनी जगह पक्की कर लेगी।

इसके अलावा अगर यह टीमें अपने बाकि बचे चार मुकाबलों में से 2 हार जाती हैं तो इस हाल में मामला नेट रनरेट पर आकर फंस जाएगा और जिस टीम का नेट रनरेट ज्यादा होगा वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, मैथ्यू वेड कप्तान, तो इस भारतीय खिलाड़ी को मिला मौका