Pakistan team crying after the close defeat to Sri Lanka pak vs sl asia cup 2023

पाकिस्तान (Pakistan) अब एशिया कप 2023 की रेस से बाहर हो गई है। श्रीलंका ने बाबर एंड कंपनी को हराकर फ़ाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। इस जीत से जहाँ श्रीलंका के खेमे में ख़ुशी की लहर थी, तो वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के खेमे में मातम पसरा हुआ था। पाकिस्तान के खिलाड़ी लग रहा था कि मानों अभी फूट-फूट कर रो पड़ेंगे। इसका वीडियो भी सामने आया है।

फूट-फूट कर रोये पाकिस्तान के खिलाड़ी

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम का सफर अब एशिया कप में समाप्त हो गया है। कई फैंस ये आस लगाकर बैठे थे कि रविवार को भारत पाकिस्तान का मैच देखेंगे लेकिन अब ये संभव नहीं है। श्रीलंका ने इस मैच में पाक टीम को 2 विकेट से हराया है और फ़ाइनल में जगह बनाई है। पाकिस्तान एक पल के लिए जीत के करीब आ गया था लेकिन वो कहावत है, हाथ को आया लेकिन मुंह को ना लगा।

बाबर एन्ड कम्पनी को करारी मात मिली। इस हार के बाद कई खिलाड़ियों को सदमा लग गया और कई को सांप सूंघ गया। ड्रेसिंग रूम तक इस हार का असर देखने को मिल रहा था। सभी के चहेरे उतरे हुए थे। जमान खान तो पिच पर ही रोने लगे। पाकिस्तान के खिलाड़ियों के फूट-फूट कर रोने का वीडियो सामने आया है।

रिज़वान की मेहनत गई बेकार

गौरतलब है कि इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से जब धुरंधर बल्लेबाज फेल हो रहे थे, तब मोहम्मद रिज़वान ने कसम खाई थी वो अपनी टीम को एक बड़े लक्ष्य की तरफ लेकर जाएंगे और ऐसा हुआ भी। रिज़वान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया। उन्होंने ने 3 गेंदों में 2 छक्के-6 चौके की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली।

वहीं, इफ्तिखार ने 40 गेंदों में 4 चौके-2 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज शफीक ने भी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 69 गेंदों में 2 छक्के-3 चौके की मदद से 52 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में पाकिस्तान की तरफ से इफ्तिखार ने 3, अफरीदी ने 2 जबकि शादाब ने एक विकेट हासिल किया।

श्रीलंका की ओर से मेंडिस ने खेली बड़ी पारी

आपको बता दें कि इस मैच में श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 87 गेंदों में 8 चौके-1 छक्का की मदद से 91 रन की पारी खेली। मेंडिस अपने शतक से चूक गए। वहीं, समरविक्रमा अपने अर्धशतक से चूके। समरविक्रमा ने 51 गेंदों में 4 चौके की मदद से 48 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका की तरफ से पथिराना ने 3, मधुसूदन ने 2 जबकि तीक्षणा और दुनिथ ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढें: ‘काहे की नंबर टीम है…’, एशिया कप फ़ाइनल से बाहर हुई पाकिस्तान, तो भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाया बाबर की टीम का मजाक