महज कुछ ही समय के अंदर वर्ल्ड कप (World Cup) की शुरुआत हो जाएगी और सभी टीमें इस वक्त वर्ल्ड कप को नजर में रखते हुए अपनी तैयारियों को अधिक पुख्ता करने की कोशिश कर रही है। वर्ल्ड कप के लिए बहुत से देशों ने अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है तो वहीं कुछ देश अभी भी स्क्वाड को लेकर मंथन कर रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन अब सुनने में आया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर सकता है। इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं और अब ऐसे में यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि, मैनेजमेंट वर्ल्ड कप (World Cup) की स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह देती है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है स्क्वाड में मौका

आगामी दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप (PCB) के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उसके अंदर कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसा सुनने में आया है कि पाकिस्तान की मैनेजमेंट वर्ल्ड कप की स्क्वाड में हसन अली, इमाद वसीम और शान मसूद को टीम में शामिल कर सकती है।
इन तीनों ही खिलाड़ियों को लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था और अब जब टीम के प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं तो मैनेजमेंट इन्हें एक बार फिर से स्क्वाड में मौका दे सकती है। भारतीय पिचों में ये तीनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए वैल्यूबल असेट साबित हो सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को पीसीबी करेगी टीम से बाहर
पाकिस्तान टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं और कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म भी नहीं है ऐसे में पीसीबी वर्ल्डकप (World Cup) से पहले कोई रिस्क लेना पसंद नहीं करेगी। ऐसा सुनने में आया है कि, पीसीबी से एशिया कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया था उसकी टीम को कुछ बदलावों के साथ वो वर्ल्ड कप के लिए भी अनाउंस कर सकती है।
जैसा की आप जानते हैं कि, पाकिस्तान एक तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट की वजह से एशिया कप के दौरान ही टीम से बाहर हो गए थे, वहीं सलामी बल्लेबाज फखर जमान भी बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं अब ऐसे में मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकती है।
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय संभावित टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, शान मसूद, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हसन अली, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम।
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नहीं, वर्ल्ड कप 2023 टीम में भी रविचंद्रन अश्विन को मिली जगह! इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस