Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत-पाक मैच के दौरान टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर 2 खिलाड़ी लौटे देश, सदमें में फैंस

भारत
भारत

भारत : जैसा की आपको पता है कि, इन दिनों श्रीलंका और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में एशिया कप आयोजित किया जा रहा है, एशिया कप के ग्रुप स्टेज के सभी मैच कंप्लीट हो गए हैं और अब टीमों को सुपर 4 के मैच खेलने हैं। एशिया कप सुपर 4 में कल खेला गया मैच एकतरफा हुआ और इसके साथ ही भारतीय टीम ने सुपर 4 स्टेज का अपना पहला ही मैच अपने नाम कर लिया।

इसके अलावा अगर बात करें पाकिस्तान की तो उनके लिए कल का दिन बहुत ही खराब था, एक ओर जहाँ पाकिस्तान को मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं दूसरी ओर उनके दो प्रमुख तेज गेंदबाज एशिया कप से ही बाहर हो गए हैं। अब ऐसी स्थिति में पाकिस्तान का एशिया कप फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।

एशिया कप से बाहर हुए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह

हारिस रऊफ और नसीम शाह
हारिस रऊफ और नसीम शाह

मौजूदा समय में पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमणों में से एक है। पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज हैं जो अपनी सटीक लाइन लेंथ और तेज गति से किसी भी मैच का पाँसा पलट सकते हैं।

लेकिन कल खेले गए मैच में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह चोटिल हो गए जिसकी वजह से पाकिस्तान की गेंदबाजी भारतीय टीम के सामने चोक कर गई और भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने बड़ा टोटल रख दिया है। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट की वजह से एशिया कप के टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।

ये दो खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ के चोटिल हो जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि, इन दोनों गेंदबाजों को शाहनवाज दहानी और जमान खान रिप्लेस करेंगे।

शाहनवाज दहानी और जमान खान दोनों ही तेज गेंदबाज हैं और दोनों ही दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों का अनुभव बहुत ही कम है और ऐसे में ये एशिया कप के आगामी मैचों में टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं।

जानिए भारत-पाक मैच का हाल

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच 10 सितंबर को होना था लेकिन भारी बारिश की वजह से 10 सितंबर को सिर्फ 24.1 ओवर का ही खेल हो पाया। इसके बाद मैच को कल यानि की रिजर्व डे में कराया गया। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पे 356 रन बनाए थे।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम दवाब को सही ढंग से मैनेज नहीं कर पाई और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टीम इंडिया ने इस मैच को 228 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें – ‘मेरी अब उम्र हो चुकी….’ पाक को हराने के बाद कोहली ने फैंस को दिया झटका, संन्यास लेने के दिए संकेत

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!