India vs Pakistan Match In World Cup 2023

Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को ना चाहते हुए भी भारत आना पड़ा है और इस दौरान उनके लिए कुछ भी सही नहीं रहा है। पहले तो उन्हें छोटी टीमों से हार का सामना करना पड़ा और साथ ही उनके अपने सबसे बड़े दुश्मन देश यानी भारत से भी हार का सामना करना पड़ा है।

बात यहीं नहीं रुकी बल्कि उसके वर्ल्ड कप से भी बाहर होने के आसार दिखाई देने लगे थे। मगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला भारत से होने वाला है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कब और कैसे भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मुकाबला खेला जाएगा है।

Advertisment
Advertisment

Pakistan टीम का सेमीफाइनल खेलना हुआ तय!

Pakistan Team World Cup 2023

दरअसल, पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे 3 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। ऐसे में आने वाले बाकि दोनों मुकाबलों में जीतकर पाकिस्तान टीम 5 जीत के साथ 10 अंको पर पहुंच जाएगी और ऐसा करते ही पाकिस्तानी टीम लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

मगर सिर्फ इतने से ही बात नहीं बनेगी और उन्हें दुआ करनी पड़ेगी की न्यूज़ीलैंड टीम अपने बाकि बचे मुकाबले हार जाए। अगर ऐसा होता है तो उसका सेमीफाइनल खेलना पक्का हो जाएगा। जिसके बाद वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में उसकी टक्कर भारतीय टीम (Team India) से होगी।

सेमीफाइनल में भीड़ सकती हैं भारत और पाकिस्तान

अगर पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहती है तो उसका मुकाबला पॉइंट्स टेबल की नंबर 1 टीम भारत से होगा। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड टीम जिस लय में दिखाई दे रही है। उसे मात दे पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव, गिल सहित ये खिलाड़ी बाहर, ईशान-अश्विन की एंट्री