Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को आईसीसी पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित करने की तैयारी में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट को पोस्ट करने के लिए कितनी तैयारी को तेज कर दिया है और कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि कई सारे स्टेडियम को भी रिनोवेट किया जा रहा है।

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा कोलंबो में एक मीटिंग को आयोजित किया गया था और इस मीटिंग में भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया के कोई प्रतिनिधि देश शामिल हुए थे। इस मीटिंग के बाद यह कंफर्म हो गया है कि आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को किस देश में आयोजित किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान में आयोजित होगी Champions Trophy

IND VS PAK

क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के होस्टिंग राइट पाकिस्तान के पास है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह खबर चलाई जा रही थी कि दुनिया के कई देश टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इच्छुक नहीं है। मौजूदा समय में पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ माना जाता है। इसी वजह से कहा जाता है कि जब तक पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाएं कम नहीं होंगी तो वहां किसी भी प्रकार के बड़े इवेंट को आयोजित नहीं कराया जाएगा। लेकिन हाल ही में हुई मीटिंग के बाद सभी चीज क्लियर हो गई है और सुनने में आ रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान में ही आयोजित किया जाएगा।

Champions Trophy के लिए बजट को मिली स्वीकृति

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आयोजित आईसीसी की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बजट का निर्धारण करना। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए अपना एक ड्राफ्ट मॉडल तैयार किया था और ऐसा कहा जा रहा है कि, आईसीसी ने भी इसी मॉडल को स्वीकार कर लिया है।

Advertisment
Advertisment

जितना बजट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अनुमानित किया था बोर्ड ने उसे स्वीकार कर लिया है। इस खबर के बाद पाकिस्तान और उनके समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि एक लंबे अरसे के बाद आखिरकार अब पाकिस्तान में भी बड़े टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।

हाइब्रिड मॉडल में भाग लेगी टीम इंडिया

खबर आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को आयोजित किया जाएगा तभी से यह भी कहा जा रहा है की भर्ती क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लगी हालांकि इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के बारे में विचार कर रही है तभी भारतीय टीम टूर्नामेंट में शामिल होगी अन्यथा वह इसका बहिष्कार कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – शशांक-मयंक यादव का डेब्यू, तो ऋतुराज को बनाया गया कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ 17 सदस्यीय C टीम इंडिया का ऐलान!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...