Paksitan

Pakistan : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कल (06 जून) को हुए अमेरिका और पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में हमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला. अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को ग्रुप स्टेज में हुए मुक़ाबले में हार प्रदान की.

अमेरिका से पाकिस्तान को मुक़ाबले में मिली हार के बाद कई क्रिकेट समर्थकों को लग रहा है कि अब पाकिस्तान की टीम के सुपर 8 में पहुंचने के चांस पूरी तरह से समाप्त हो गए है लेकिन अगर अभी पाकिस्तान की टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 9 जून को होने वाले मुक़ाबले में भी हार हासिल करती है. उसके बावजूद भी पाकिस्तान (Pakistan) की टीम इस समीकरण के साथ आसानी से सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया से मुक़ाबला हारने पर मुश्किल बन सकती है सुपर 8 में पहुंचने की राह

Pakistan

9 जून को पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में अपना दूसरा मुक़ाबला टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ न्यूयोर्क के मैदान पर खेलेगी. न्यूयोर्क के मैदान पर होने वाले इस मुक़ाबले में अगर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को टीम इंडिया शिकस्त दे देती है तो पाकिस्तान की टीम के लिए सुपर 8 में पहुंचने की राह कठिन हो सकती है लेकिन नामुमकिन नहीं. पाकिस्तान की टीम को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में इस बात का ध्यान रखना होगा कि पाकिस्तान की टीम उस मुक़ाबले में बड़े अंतर से शिकस्त न हासिल करें.

इस समीकरण से सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर सकती है पाकिस्तान की टीम

अगर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम सुपर 8 में क्वालीफाई करना चाहती है तो टीम को कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में शानदार खेल का का प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से मुक़ाबला अपने नाम करना होगा. अगर पाकिस्तान की टीम ऐसा कर पाती है और अमेरिका की टीम को टीम इंडिया (Team India) अपने ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में शिकस्त प्रदान करती है तो ग्रुप ए से दूसरी टीम के तौर पर पाकिस्तान क्वालीफाई कर सकती है.

इन मामलों में काफी लकी है पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम अक्सर आईसीसी (ICC) इवेंट के दौरान इस स्थिति में पहुंच जाती है जहां से टीम को अन्य टीमों पर निर्भर होना पड़ता है लेकिन ऐसे मौके पर अक्सर पाकिस्तान की टीम की क़िस्मत अच्छी रहती है. जिस वजह से पाकिस्तान की टीम अक्सर आईसीसी इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर ही लेती है.

Advertisment
Advertisment

उदहारण के तौर पर साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से लगभग बाहर हो गई लेकिन फिर नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को मुक़ाबले में हरा दिया और इस तरह से पाकिस्तान (Pakistan) की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाई थी और उसके बाद टीम ने बाबर की कप्तानी में टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला भी खेला था.

यह भी पढ़े : रोहित-पंत बाहर, संजू-यशस्वी की एंट्री, पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित! ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी