Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पाकिस्तान ने भारत में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप से लिया नाम वापस! अब पाक की जगह ये कमजोर देश आएगा इंडिया

T20 World Cup

T20 World Cup: साल 2025 में पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का आयोजन किया जाना है, जिसमें दुनियाभर में के क्रिकेटिंग देश हिस्सा लेंगे। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान दौरे नहीं जाएगी।

ऐसे में पाकिस्तान  बदले की भावना से भारत और श्रीलंका के संयुक्त आयोजन में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के लिए भारत आने से मना कर सकता है ऐसे में पाक की जगह इस टीम को जगह दी सकती है।

T20 World Cup 2026 का बहिष्कार कर सकता पाक

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

अगर भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाती है, तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में भारतीय दौरे पर आने से इंकार कर सकती है।

ऐसे में टी20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जगह युगांडा क्रिकेट टीम को मौका दिया जा सकता है। टी20 विश्व कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। अगर आईसीसी रैंकिंग के नजरिये से देखें तो युंगाडा की टीम 21वें नंबर पर है। ऐसे में आईसीसी रैंकिंग से टीमें निर्धारित करेगी तो पाक के हटने के बाद युगांडा अपनी रैंकिंस बरकरार रखती है, तो उसे मौका मिल सकता है।

इस वजह से पाक जाने से इंकार कर सकती है टीम इंडिया

कहा जा रहा है कि टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इंकार कर सकती है। इससे पहले भी टीम इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup) के मुकाबलों के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई थी, जिसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टीम इंडिया के मैचों के लिए हाईब्रिड मॉडल अपनाया गया था। हालांकि, अब तक बीसीसीआई की ओर से कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।

हाईब्रिड मॉडल की मांग कर सकता है बीसीसीआई

अगर सुरक्षा एजेंसियां को किसी भी इनपुट में पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया के लिए खतरों के संकेत दिखते हैं, तो भारत सरकार बीसीसीआई को पाक दौरे पर टीम को भेजने के लिए मना कर सकती है। ऐसे में बीसीसीआई आईसीसी से हाईब्रिड मॉडल के लिए कह सकता है। अगर आईसीसी हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार होता है, तो भारत के मैच श्रीलंका, दुबई या बांग्लादेश में कराए जा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं होता है, तो टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेगी।

यह भी पढ़ें: गंभीर के आते ही धोनी के चेले से निकाली गई दुश्मनी, शानदार बल्लेबाजी के बावजूद जिम्बाब्वे के खिलाफ निकाला गया टीम से बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!