Gautam Gambhir: हाल ही में बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया है। उन्हें राहुल द्रविड़ की जगह ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि गंभीर से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें होंगी कि वह अपने कार्यकाल के दौरान भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ भारत के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ ने खुलकर इसकी आलोचना भी की है। इस कड़ी में पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल इस तेज गेंदबाज ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के ऊपर निशाना साधते हुए कड़वे शब्द कहे हैं। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Gautam Gambhir पर साधा निशाना
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाईट राइडर्स को अपने मार्गदर्शन में चैंपियन बनाया। गौती इस टीम के मेंटर थे। उन्होंने अपने पहले ही सीजन में कारनामा कर दिखाया। उसे देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। हालांकि उनके इस फैसले से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद खुश नहीं हैं। दरअसल इस शख्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा,
“वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का प्रमुख कोच होना चाहिए था क्योंकि वो भारत की बी टीम के साथ काफी समय से काम करते आए हैं। लगता है गौतम गंभीर पर्ची पर आया है।”
यहां देखें पोस्ट:
VVS Laxman ko indian team ka head caoch hona chahiye tha kyun k woh india B k sath kafi time say head coach kam kar raha ha lagta ha Gautham Gambhir parchi par aya ha
— Tanveer Says (@ImTanveerA) July 22, 2024
जानें कौन हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद
साल 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) ने 5 टेस्ट, 2 वनडे और 1 टी20 अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में उनके नाम 17 विकेट, वनडे में 2 और टी20 में 1 विकेट दर्ज है। उन्होंने 32 साल की उम्र में पर्दापण किया था। हालांकि उनका करियर लंबा नहीं चला।