Pakistani fans got a big shock, Babar's team was eliminated from the World Cup without playing the match against New Zealand.

वर्ल्ड कप (World Cup): वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCT) का सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान टीम ने पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन इसके बाद लगातार चार हार के चलते पाकिस्तान की टीम बैक फुट पर चली गई।

हालांकि, अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जाने के अपनी उम्मीदों को जिंदा रखी है। लेकिन शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम हर हाल में जीत चाहेगी। हालांकि, मैच से पहले ही पाकिस्तान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है और टीम बिना मुकाबला खेल ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर बारिश का साया

पाकिस्तानी फैंस को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड से मैच खेले बिना वर्ल्ड कप बाहर हुई बाबर की टीम 1

वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच एम चिन्नास्वाम, बेंगलुरु के मैदान पर मुकाबला खेला जाना है। लेकिन मौसम विभाग की माने तो शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है और मैच रद्द भी हो सकता है। क्योंकि, 4 नवंबर को बेंगलुरु में 90% बारिश होने की आशंका है और तेज हवाओं के साथ तूफान भी आ सकता है। इसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो सकता है और पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लग सकता है।

रद्द हुआ मुकाबला तो पाक टीम को होगा नुकसान

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला अगर बारिश के चलते रद्द होता है तो इसके बाद पाकिस्तान टीम को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि, मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक प्राप्त होंगे। जिसके चलते न्यूजीलैंड के पास 9 अंक और पाकिस्तान के पास 7 अंक हो जाएंगे। लेकिन पाकिस्तान के पास इसके बाद एक मुकाबला बचेगा और सेमीफाइनल में जाने के लिए इस टीम को फिर बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा।

इस तरह फिर सेमीफाइनल में पहुंचेगी पाकिस्तान

अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द होता है तो पाकिस्तान इस तरफ से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। सबसे पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान को जीत हासिल करनी होगी। इसके बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान से हार की भी उम्मीद करनी होगी। इसके अलावा, पाक टीम अगले मैचों में अफगानों को हराने के लिए नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका से दुआ करेगी। जबकि उम्मीद करेंगे कि श्रीलंका टूर्नामेंट के 41वें लीग-चरण मैच में श्रीलंका टीम न्यूजीलैंड को हरा दे।

Advertisment
Advertisment

Also Read: मैच हाइलाइट्स: ’37चौके- 6छक्के’, वर्ल्ड कप में एशिया कप वाला मजा, मुंबई में भारत की शानदार जीत, 302 रनों से हारी श्रीलंका