Sana Javed: PSL में अपने पहले मैच में मुल्तान सुल्तांस ने कराची किंग्स को 55 रनों से हरा दिया। मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 185/2 रन बनाए। रीज़ा हेंड्रिक्स ने 54 गेंदों पर 79 रन बनाए। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की ओर से शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 35 गेंदों में 53 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
इस मैच के परिणाम से ज्यादा चर्चा शोएब मलिक (Shoaib Malik) की नई नवेली तिसरी बीवी सना जावेद (Sana Javed) रहीं। मैच देखने स्टेडियम पहुंची सना खान को फैंस की हुटिंग का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी फैंस ने सना के सामने ही सानिया मिर्जा के नाम के नारे लगाए।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पाकिस्तानी फैंस ने PSL के मैच देखने मुल्तान स्टेडियम पहुंची शोएब मलिक (Shoaib Malik) की तीसरी पत्नी सना जावेद (Sana Javed) को उनकी दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के नाम से पुकारकर चिढ़ाया। एक्स पर वायरल वीडियो में सना को किनारे पर चलते देखा जा सकता है जब प्रशंसकों ने सानिया मिर्जा के नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने फैन्स को नजरअंदाज किया और चलती बनीं।
डॉन क्रिकेट के नाम से एक हैंडल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “पाकिस्तानी प्रशंसक शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद को सानिया मिर्जा कहकर चिढ़ाते हैं”
Pakistan fans teasing Shoaib Malik’s 3rd wife ‘Sana Javed’ by calling her “Sania Mirza”#PSL9 pic.twitter.com/EXr0OQywvQ
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) February 20, 2024
मलिक की तीसरी बीवी है सना
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) 20 जनवरी को अपनी तीसरी शादी सना जावेद (Sana Javed) से की थी। 42 साल के मलिक ने पहली शादी 2002 में आयशा सिद्दीकी और 2010 को भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से शादी की थी। लगभग 13 साल शादी चलने के बाद मलिक ने सानिया को तलाक देकर तीसरी शादी कर ली। सानिया और मलिक को एक आठ साल का बेटा है जो सानिया के साथ रह रहा है।
टी20 में मलिक के 13 हजार रन
शोएब मलिक (Shoaib Malik) पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में चुने जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। मलिक का प्रदर्शन भारत के खिलाफ शानदार रहता था। मलिक ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 429 मैचों में 11867 रन बनाए हैं। औसत 33.90 और स्ट्राइक रेट 77.60 का रहा है। मलिक ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 12 शतक और 61 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा मलिक ने सभी प्रकार के टी20 के 494 पारियों में 13,159 रन बनाए हैं।