पाकिस्तान
पाकिस्तान

पड़ोसी देश पाकिस्तान अब कंगाल हो चुका है, देश के कई कोनों में रोटी कपड़ा के लिए प्रोटेस्ट चल रहा है तो वहीं कई इलाकों में तो लोग कह रहे है कि, आप हमें हिंदुस्तान जाने की इजाजत दे दीजिए। मौजूदा समय में पाकिस्तान का ऐसा कोई भी सेक्टर नहीं है जो घाटे में न चल रहा हो, फिर चाहे रेलवे हो या फिर वित्त हर एक डिपार्टमेंट में पकिस्तानियों को बुरी तरह से मुंह की खानी पड़ी है।

पाकिस्तान में स्पोर्ट्स भी गरीबी से अछूता नहीं है, वर्तमान में पाकिस्तान खेल मंत्रालय की स्थिति तो इतनी दयनीय है कि कई महीनों से उन्होंने अपने खिलाड़ियों को तनख्वाह तक नहीं दी है। इसके अलावा उन लोगों जो तनख्वाह दी भी जाती है उससे उनके जीवन शैली में कोई बदलाव नहीं होता हुआ दिखाई दे रहा है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलते हैं करीब 12 हजार रुपए

पाकिस्तान
पाकिस्तान

जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि इन दिनों पकिस्तानियों की आर्थिक हालात कैसी है और उनका स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट कैसा है। एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की हालत तो इतनी नाजुक है कि कई खेलों के खिलाड़ियों को इन्होंने कई महीनों से वेतन नहीं दिया है।

हाल ही में पाकिस्तान वॉलीवॉल टीम के कप्तान एमाल खान ने एशियाई गेम्स के दौरान बताया था कि उन्हे प्रति महिना करीब 40 पाकिस्तानी रुपये तनख्वाह के रूप में मिलते हैं। अगर इन रुपयों को भारतीय मुद्रा में बदलें तो करीब 11 हजार 396 रुपए मिलते हैं।

जूते खरीदने के भी नहीं मिलते हैं पैसे

पाकिस्तान वॉलीवॉल टीम के कप्तान एमाल खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, उन्हे वॉलीवॉल फेडरेशन की तरफ से जो सैलरी मिलती है उससे घर का गुजारा भी ठीक ढंग से नहीं हो पाता है। एमाल ने बताया कि, अच्छे क्वालिटी के जूते करीब 200 डॉलर में आते हैं और उतनी तो हमारी सैलरी भी नहीं है। जूते खरीदने के लिए हमें हमारी फेडरेशन के सामने हाथ जोड़ने पड़ते हैं।

क्रिकेट खिलाड़ियों को भी नहीं मिली है सैलरी

ऐसे बिल्कुल नहीं है कि पाकिस्तान सिर्फ वॉलीवॉल के खिलाड़ियों को ही पैसे देने में असमर्थ है, हाल ही में एक खबर आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को भी पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। इसके अलावा भी ऐसे कई मौकों पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आर्थिक लाचारियों में देखा गया है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 28 साल की उम्र में ही संजू सैमसन का संन्यास का फैसला, अब इस वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...