pakistani-players-did-fixing-in-the-match-against-team-india-imad-wasim-exposed-the-truth-by-holding-a-press-conference

Team India: 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया था जहाँ टीम इंडिया को शानदार जीत हासिल हुई थी। भारत ने अंत तक लड़ाई लड़ी और जीत को अपने खेमे में कर लिया। भारत ने मात्र 6 रन से मैच को अपने नाम किया था।

टीम इंडिया (Team India) से हारने के बाद बाबर के टीम की जमकर किरकिरी हुई थी। यहाँ तक कि उनपर फिक्सिंग का आरोप भी लगा था। अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान टीम ने फिक्सिंग की थी? इस सवाल का जवाब भी सामने आ गया है और इमाद वसीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसपर से पर्दा उठा दिया है।

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ पाक टीम ने की थी फिक्सिंग!

9 जून को न्यू यॉर्क में भारत और पाकिस्तान टीम की जब भिड़ंत हुई थी, तब पाक फैंस के भीतर एक गज़ब का ही उत्साह था क्योंकि पहले तो भारत की बैटिंग फेल रही। ना कोहली, चले ना रोहित। पंत ने 42 रन की पारी खेलकर इज्जत लुटने से जरूर बचा दी। कुलमिलाकर भारत 119 रनों पर ढेर हो गया। इसके बाद जब पाक टीम बैटिंग के लिए आई तो बाबर आज़म 13 रन पर आउट हुए।

मोहम्मद रिज़वान जब तक क्रीज पर थे, तब तक सबकी सांसे अटकी थी लेकिन जैसे ही बुमराह ने उन्हें 31 रन पर बोल्ड किया तो मैच भारत के खेमे में चला गया। पाकिस्तान मात्र 6 रन से हारा। हालांकि, इस हार के बाद बाबर की टीम पर फिक्सिंग के आरोप लगे। ट्विटर पर फैंस ने पाक टीम को खूब ट्रोल किया।

Advertisment
Advertisment

इमाद वसीम ने बता दी सच्चाई

पाकिस्तान टीम की विदाई अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हो चुकी है। आयरलैंड के खिलाफ खेलकर बाबर की टीम अब कराची के लिए फ्लाइट पकड़ लेगी। अब पाक टीम के वापस लौटने से अलग ही मोर्चा खुला हुआ। सब बाबर आज़म के कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। पकिस्तान वापस लौटने पर उनका क्या हाल होगा? ये तो अब वक़्त ही बताएगा। हालांकि, इसी बीच भारत-पाकिस्तान मैच में फिक्सिंग की बातों पर इमाद वसीम ने सच्चाई बता दी है।

इमाद वसीम कहते हैं कि टीम इंडिया के खिलाफ मैच उनकी टीम को जीतना चाहिए था क्योंकि मैच बिल्कुल हाथ में था। टीम का गेम प्लान ही यही था कि आखिर तक जाना है लेकिन विकेट ख़राब था।

वसीम आगे कहते हैं कि टीम मैच को गहराई तक नहीं ले जा पाई और वो भी ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए। किसी भी खिलाड़ी को बाउंड्री वाली गेंद ही नहीं मिली। इमाद कहते हैं कि वो जानते थे कि अगर वो आउट हुए तो नया बल्लेबाज शॉट नहीं लगा पाएगा और यही कारण था कि वो खेल को गहराई तक लेकर जाना चाहते थे।

अंत में वो कहते हैं कि गलतियां इंसान से होती है। इस गलती के लिए उन्हें और टीम को खेद है।

ग्रुप स्टेज में बुरी तरह हारी पाकिस्तान की टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आज़म की टीम का हाल काफी बुरा रहा। अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार मिली जबकि भारत ने 6 रन से हरा दिया। इसके बाद कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली, तो वहीं, आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट से जीत मिली लेकिन तब तक मामला ख़राब हो चुका था। पाक टीम ग्रुप स्टेज से एलिमिनेट हो चुकी थी क्योंकि आयरलैंड और अमेरिका का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

ये भी पढें: भारत से मैच हारने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खाए थे पैसे! अब खुद इस पाक खिलाड़ी ने बयान देकर मचाई सनसनी