वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। सभी टीमों ने एक हफ्ते के अंदर भारत आ जाना है। जहां सभी टीमों ने लगभग अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं पाकिस्तान की टीम को अभी भारत आने के लिए वीजा भी नहीं मिला है। चलीये ये तो मिल ही जाएगा एक दो दिन में।
लेकिन इस से बड़ी खबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आ रही है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों को उनकी 4 महीनों से सैलरी नहीं मिली। इसके चलते अब वो वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
बाबर आजम सहित किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर को नहीं मिली सैलरी
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अनिश्चितता के लिए जानी जाती है। किसी दिन टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत को हरा देती है। तो किसी दिन जिम्बॉब्वे से खुद हार जाती है। ये तो रही टीम की बात लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अनिश्चितता तो काम लेकिन काम चोरी और निकम्मापन ज्यादा है। पाकिस्तान से खबर आई है कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को पिछले 4 महीने से सैलरी नहीं दी है।
मतलब जिन क्रिकेटरों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फल फूल रहा है। उन्हीं को उनके हक के पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। वो टीम में जिसमें बाबर आजम जो वनडे क्रिकेट का नंबर 1 बल्लेबाज है। जिसमें शाहीन अफरीदी दुनिया के टॉप का तेज गेंदबाज है। वो सभी बिना सैलरी के पाकिस्तान के लिए अपना खून पसीना बहा रहे हैं।
Pakistani players have not received a single payment in the last 4 months in terms of monthly retainers or match fees from the PCB. Players mull boycotting sponsors logos and World Cup promotions. (Cricket Pakistan). pic.twitter.com/sRncYz66ti
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2023
प्लेयर्स कर सकते हैं World Cup 2023 में बॉयकॉट
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उनकी स्पॉन्सशिप और रीटैनशन के पैसे पिछले 4 महीनों से नहीं दिए गए हैं। अब ऐसे में ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रमोशन नहीं करेंग। जर्सी पर जो लोगो होता है उसका भी बॉयकॉट करते दिख सकते हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स। अब देखना होगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किस तरह क्रिकेटरों की नाराजगी मिटाता है। यूं भी अगर हालतों की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। ऐसे में इस बात का सामने आना और मुश्किल खड़ी कर देता है।