पाकिस्तान
पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से ही विवादों में बनी रही है फिर चाहे वो मैच फिक्सिंग हो या फिर कोच बॉब वूलमर की मौत। इन दोनों ही घटनाक्रमों के बाद मीडिया पर पाकिस्तानी टीम की खूब बखिया उधेड़ी गई थी और उसके बाद भी टीम की छवि में कोई सुधार नहीं हुआ। डूबती हुई इज्जत में बची-कुची कसर साल 2009 में श्रीलंकाई टीम के ऊपर हुए आतंकवादी हमले ने पूरी कर दी। इसके बाद से एक लंबे अरसे तक किसी भी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं दिया और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर टीम को शर्मशार होना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद भी टीम के खिलाड़ी विवादों को मोल लेने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं रखते हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने की फैंस के साथ बदसलूकी

समर्थकों से भिड़े हारिस रउफ

18 जून 2024 से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वायरल वीडियो मे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ को समर्थकों से भिड़ते हुए देखा जा रहा है। हारिस रउफ को देखकर इस समर्थक ने व्यक्तिगत टिप्पणी की थी और उस वक्त हारिस अपनी पत्नी के साथ थे। इसी वजह से उन्होंने ताव में आकर फैंस से भिड़ने का फैसला किया।

बाबर आजम ने दी फैंस को गाली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को ट्रोलर्स के द्वारा अक्सर ही जिम्बाबर के नाम से चिढ़ाया जाता है। इस साल खेले गए PSL के दौरान जब बाबर आजम टेक्निकल टीम के साथ मुलाकात कर रहे थे उस वक्त उन्हें ट्रोलर्स के द्वारा जिम्बाबर कह कर बुलाया गया। इसके जवाब में बाबर आजम ने उस समर्थक को गाली बक दी।

इंजमाम उल हक ने की फैंस की पिटाई

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और विवादों का पुराना नाता रहा है। सहारा कप 1997 में भारत और पाकिस्तान की टीमें टोरंटो के मैदान में आमने-सामने थी। इस मैच में जब इंजमाम उल हक फील्डिंग कर रहे थे तो उन्हें दर्शकों के द्वारा बार-बार आलू कहकर चिढ़ाया जा रहा था। इसी के जवाब में इंजमाम उल हक ने अपने साथी से बैट मँगवाया और पवेलियन में जाकर उस फैन की पिटाई कर दी।

फैंस के कमेन्ट से इफ्तिखार अहमद ने खोया आपा

जनवरी महीने मे पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी और इस दौरे पर टीम के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं था। इसी वजह से समर्थकों के द्वारा इन्हें ट्रोल किया गया। ट्रोलर्स के इस बर्ताव को देखने के बाद इफ्तिखार अहमद उनसे बहसबाज़ी करने के लिए चले गए।

इसे भी पढ़ें – प्रैक्टिस करते हुए सूर्यकुमार यादव का टूटा हाथ, नहीं खेल पाएंगे अब वर्ल्ड कप! ये खूंखार बल्लेबाज करेगा रिप्लेस 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...