Pakistani players playing cricket at gunpoint, this statement of Naseem Shah exposed PCB

Naseem Shah: पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर आय दिन कई अजीब बातें सामने आते रहती हैं। मगर इस बार 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को लेकर जो बातें कही हैं, उसने सभी को दंग कर दिया है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर नसीम शाह (Naseem Shah) ने PCB को लेकर क्या बयान दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर Naseem Shah ने कही बड़ी बात

Pakistani players playing cricket at gunpoint, this statement of Naseem Shah exposed PCB

Advertisment
Advertisment

दरअसल, नसीम शाह (Naseem Shah) पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के वो युवा तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने कुछ ही समय में विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। बीते कुछ समय से वह इंजरी की वजह से पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि अब वह फिट हैं और इन दिनों पाकिस्तान में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) खेल रहे हैं। इसमें उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में माहौल काफी खराब है और कोई भी खिलाड़ी आराम लेने से डरता है।

आराम लेने से डरते हैं सभी खिलाड़ी

क्रिकविक को दिए एक इंटरव्यू में नसीम शाह (Naseem Shah) ने कहा है कि पाकिस्तान टीम में ऐसी स्थिति हो गई है कि मुख्य गेंदबाज आराम लेने से डरते हैं। उन्होंने बताया कि अगर कोई युवा अच्छा प्रदर्शन करता है, तो मुख्य गेंदबाज अपना स्थान खोने से डरते हैं और यही कारण है कि वो आराम लेने से कतराते हैं। इसी डर की वजह से खिलाड़ी आवश्यक ब्रेक नहीं लेते हैं और उनका करियर खतरे में पड़ जाता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि साथी खिलाड़ी भी किसी का साथ नहीं देते हैं।

साथी खिलाड़ी नहीं देते हैं किसी का साथ

नसीम शाह (Naseem Shah) ने इंटरव्यू में बताया कि अगर कोई खिलाड़ी अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देने की कोशिश करता है तब भी डर वाली बात रहती है। उन्होंने कहा कि अगर हम थकान या इष्टतम से कम फिटनेस महशुश करते हैं, तो हमें अपनी प्रतिबद्धता के बारे में आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है।

साथ ही उन्हें संदेह के नजरिए से देखा जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि साथी खिलाड़ियों द्वारा भी दबाव मिलता है। इससे अपनी इच्छा से आराम लेना मुश्किल हो जाता है। इससे बचने के लिए सुझाव देते हुए नसीम शाह (Naseem Shah) ने कहा कि कोच आदि को सीरीज में पहले ही तय कर लेना चाहिए कि किसे कितने मैच में खिलाना है। इससे कोई भी खिलाड़ी इंजर्ड नहीं होगा।

Advertisment
Advertisment

Naseem Shah का क्रिकेट करियर

21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 98 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 17 टेस्ट की 28 पारियों में 51, 14 वनडे की 14 पारियों में 32 और 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 31 रन देकर 5 विकेट रहा है। केवल 2 विकेट चटकाते ही वह अपने 100 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लेंगे।

यह भी पढ़ें: अब टीम इंडिया के लिए दोबारा नहीं खेल पाएंगे ये 3 खिलाड़ी, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ ही करियर पर लगा फुल स्टॉप