बाबर आजम (Babar Azam): पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इन दिनों भारतीय दौरे पर वर्ल्डकप (World Cup) खेलने के लिए आई हुई है और इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की हालत बहुत ही नाजुक स्थिति में बनी हुई है। लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद अब पाकिस्तान की टीम को उनके समर्थकों और उनके देश के वरिष्ठ खिलाड़ियों के द्वारा खूब ट्रोल किया जा रहा है।
इसके साथ ही अब पाकिस्तान के अंदर यह मांग भी उठाई जा रही है कि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को अब कप्तानी से हटा देना चाहिए और इसके साथ किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। इस वर्ल्ड कप के बीच में ही एक खबर आई है और उस खबर के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी के पद से हटाने के बारे में विचार कर रहा है और एक सीनियर खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाने जा रहा है।
सरफराज अहमद होंगे पाकिस्तान के कप्तान!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में टेस्ट प्लेयर सरफराज अहमद (Sarfaraj Ahemad) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा साल 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से कप्तानी छीन ली गई थी और उनके जगह पर बाबर आजम को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन अब बाबर आजम भी अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करने में असफल हो रहे हैं और इसके साथ बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड लगातार खराब होता जा रहा है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने सबसे सीनियर खिलाड़ी सरफराज अहमद (Sarfaraj Ahemad) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक बार फिर से कप्तान नियुक्त कर सकती है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि, वनडे और टी 20 में पाकिस्तान टीम की कमान कौन संभालेगा।
𝐀𝐬 𝐩𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐞𝐩𝐨𝐫𝐭𝐬, Sarfaraz Ahmed is under consideration to step into the role of Test captain for the upcoming Australia tour 👀#BabarAzam𓃵 #CricketTwitter pic.twitter.com/BZYZGYpxQR
— CricWick (@CricWick) October 28, 2023
बतौर कप्तान बहुत खराब है बाबर आजम का रिकॉर्ड
अगर बात करें मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तानी करियर की तो बतौर कप्तान वो अपनी छाप छोड़ने में असफल हुए हैं। बतौर कप्तान बाबर आजम ने अपने ही घर में श्रीलंका और इंग्लैंड की दोयम दर्जे की टीमों से शृंखलाएं हारी हैं और इसके साथ ही विदेशी दौरों में भी इनका प्रदर्शन आशा के विपरीत था।
वहीं दूसरी तरफ मेगा इवेंट में भी वो लगातार असफल हुए हैं और साल 2022 के टी 20 वर्ल्डकप को छोड़ दें तो बाकी सभी टूर्नामेंट में टीम का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – बुमराह नहीं बल्कि पाकिस्तान का ये खिलाड़ी जीत रहा पर्पल कैप, चटका चूका 13 विकेट