T20 World Cup
T20 World Cup

जून के महीने में ICC वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup को आयोजित करने जा रही है और इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है। सभी टीमें इस वक़्त ज्यादा से ज्यादा T20 क्रिकेट खेल रही हैं और खुद को T20 World Cup के लिए बेहतर करने की कोशिश कर रही हैं।

T20 World Cup को करीब आते देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी अपनी तैयारियों को तेज करना शुरू कर दिया है और कहा जा रहा है कि, टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने दो सबसे दुश्मन खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में जगह दिलाई है।

T20 World Cup में बाबर आजम होंगे टीम के कप्तान

इन 15 खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही पाकिस्तान, बाबर ने जीत के लिए अपने 2 दुश्मन भी किये शामिल 1

PCB की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कप्तानी पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज़ बाबर आजम (Babar Azam) करते हुए दिखाई देंगे। बाबर आजम एक लंबे समय अंतराल तक टीम के कप्तान थे मगर क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में मिली करारी शिकस्त के बाद बाबर आजम को कप्तानी के पद से हटा दिया गया। मगर जब नए कप्तान के नेतृत्व में भी टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ तो दोबारा इन्हें कप्तानी सौंप दी गई।

इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

आगामी T20 World Cup को देखते हुए PCB की मैनेजमेंट जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में कई खत्राण खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी, क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लियते खास प्लानिंग की है और इसी वजह से उन्होंने अपने दो दिग्गज खिलाड़ियों की संन्यास से वापसी कराई है।

दरअसल बात यह है कि, PCB के नए अध्यक्ष मोहसिन अली नकवी ने कुछ सप्ताह पहले ही पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद आमिर और बेहतरीन ऑलराउंडर इमद वसीम के साथ मुलाकात की थी और इसके बाद इन दोनों ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने संन्यास से वापसी की है। इसी वजह से अब कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट T20 World Cup की टीम में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर और उस्मान खान।

इसे भी पढ़ें – रिंकू-कोहली की जगह में तक संशय, BCCI ने अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ियों के टी20 वर्ल्ड कप चयन पर लगाई मुहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...