T20 World Cup
T20 World Cup

जून 2024 में ICC, वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup जैसे बड़े मेगा इवेंट को आयोजित करने जा रही है। T20 World Cup के लिए ICC ने सभी तैयारियां कर ली है। इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है और पहला मुकाबला 2 जून से खेला जाएगा।

T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मैनेजमेंट T20 World Cup की टीम में बड़े उलटफेर करते हुए दिखाई दे सकती है। कहा जा रहा है कि, T20 World Cup की टीम में 4 बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं दी जाएगी।

Advertisment
Advertisment

बाबर आजम करेंगे T20 World Cup की कप्तानी

Babar Azam

PCB की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) करते हुए दिखाई देंगे। बाबर आजम को कुछ समय पहले पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था, लेकिन बीते दिनों ही समाप्त हुई न्यूजीलैंड एक खिलाफ T20 सीरीज के माध्यम से इन्हें दोबारा कप्तान बनाया गया है।

T20 World Cup की टीम में नहीं मिलेगी इन 4 खिलाड़ियों को जगह

T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जिस 15 सदस्यीय दल का ऐलान करेगा उस टीम में कि बड़े नामों को शामिल नहीं किया जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है और इसी वजह से इन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स की माने तो मैनेजमेंट सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, हसन अली, सलमान अली आगा जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है।

T20 World Cup में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आगामी T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट सैम अयूब, आमिर जमाल, उसामा मीर और उस्मान खान जैसे खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम

बाबर आजम (कप्तान), मो. रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, फखर जमान, उस्मान खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, उसामा मीर, आमिर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, मो. आमिर, नसीम शाह, हारिस रऊफ़।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह पक्की हुई इन 12 खिलाड़ियों की जगह, 3 स्थान के लिए इन 7 खिलाड़ियों पर चल रही फाइट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...