Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सितारे इस समय गर्दिश में चल रहे हैं। दरअसल इस टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ न कुछ उठा पटक लगा ही रहता है। कभी टीम मैनेजमेंट में बदलाव देखने को मिलता है, तो कभी कप्तान की अदला-बदली देखने को मिल जाती है।
हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) को अपने ही घर में बांग्लादेश के हाथों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद मीडिया जगत में पाक टीम की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं इसी बीच एक खिलाड़ी के ऊपर मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।
Pakistan के क्रिकेटर पर लगा मैच फिक्सिंग जैसा आरोप
दरअसल पाकिस्तान (Pakistan) टीम के जिस क्रिकेटर की बात हो रही है उनका नाम शोएब मलिक है। इस दिग्गज ऑलराउंडर को एक मैच फिक्स करने के संगीन आरोप लगे हैं। ये आरोप और किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने लगाए हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर के हवाले से उनकी एक वीडिया आई है। इसमें बासित शोएब को लेकर कह रहे हैं कि इस खिलाड़ी को चैंपियंस कप में मेंटर नहीं बनाना चाहिए। शोएब मलिक ने जानबूझकर एक मैच हरवाया है। उनके पास इसके सबूत भी हैं। हालांकि वह किस मुकाबले की बात कर रहे हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
यहां देखें ट्वीट:
Basit Ali 🗣️
Shoaib Malik ne jaan bhoj k match harwaye hai i have proof
Usko mentor nahi banana chahye #PakistanCricket #BabarAzam𓃵 #ChampionsCup pic.twitter.com/PM0VyVK4N1— M Sultan Msd (@MSultanMsd) September 11, 2024
चैंपियंस कप 2024 में इस टीम के मेंटर हैं शोएब मलिक
पाकिस्तान (Pakistan) में चैंपियंस कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। बीते 12 सितंबर को पहला मुकाबला खेला गया था। पहला मैच मार्खोर्स और पैंथर्स के बीच खेला गया था। दूसरा मुकाबला लायंस और स्टालियंस के बीच खेला जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान के सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) स्टालियंस टीम के मेंटर हैं। उन्होंने मोहम्मद हारिस को कमान सौंपी है। इसी टीम में बाबर आजम भी मौजूद हैं।