Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

बीते दिन WPL का फाइनल मुकाबला RCB और दिल्ली कैपिटल्स की वुमन टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था और इस मैच में RCB की टीम ने एक तरफा जीत दर्ज करते हुए WPL में अपनी पहली ट्रॉफी जीती है।

RCB की टीम बेहतरीन क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के नेतृत्व में भाग ले रही थी और बतौर टीम इस पूरे टूर्नामेंट में ही टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। RCB को IPL और WPL में संयुक्त रूप से ट्रॉफी जिताने वाली पहली कैप्टन स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)बनी हैं और उनकी इस उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए खुद विराट कोहली ने शुभकामनाएं पेश की है।

ऐसा कारनामा करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) WPL में RCB की महिला टीम का नेतृत्व कर रही हैं और इन्होंने पहले भी सत्र में टीम की कप्तानी की थी लेकिन टीम ट्रॉफी को जीतने में असफल साबित हुई थी। मगर WPL के दूसरे सीजन में स्मृति मंधाना ने अपनी शानदार कप्तानी का प्रदर्शन करते हुए टीम को ट्रॉफी जिताया और यह RCB की मेन और वुमन टीम को मिलाकर पहली ट्रॉफी है।

हालांकि, RCB की में टीम ने काइ मर्तबा फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया है, मगर इन्हें हर बार असफलता ही मिली है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता था।

सेलिब्रेश में बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana - Palaash Muchhal
Smriti Mandhana – Palaash Muchhal

RCB को पहली मर्तबा कोई भी खिताब जिताने वाली स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने जीत के बाद अपनी टीम के साथ मिलकर खूब सेलिब्रेट किया और उनके सेलिब्रेशन में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी वीडियो कॉल के माध्यम से भाग लिया।

सेलिब्रेशन के दौरान स्मृति मंधाना अपने बॉयफ्रेंड के साथ भी नजर आईं और उन्होंने भी स्मृति को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। स्मृति मंधाना देश के जाने-माने सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) को डेट कर रही हैं और काइ मर्तबा दोनों को साथ में स्पॉट किया गया है।

कमाई के मामले में बॉयफ्रेंड से आगे हैं स्मृति मंधाना

RCB की कप्तान और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) एक सुपर स्टार हैं और खेल के मैदान में शानदार प्रदर्शन करने की तरह वो कमाई के मामले में भी सभी से कई गुना आगे हैं।

स्मृति मंधाना अक्सर ही विज्ञापनों में नजर आती हैं और इन विज्ञापनों के जरिए वो मोटी कमाई करती हैं। इसके अलावा वो BCCI की सालना अनुबंधित सूची में भी शामिल हैं और यहाँ से भी उनको अच्छी कमाई होती है। मीडिया सोर्स के अनुसार, स्मृति मंधाना की मौजूदा नेटवर्थ करीब 33.29 करोड़ रुपए है।

पलाश मुच्छल भी नहीं हैं पीछे

भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल भी देश के एक मशहूर सिंगर और कम्पोजर हैं और इसके अलावा वो लाइव शो में भी भाग लेते हैं। पलाश मुच्छल की कुल जमापूँजी के बारे में इंटरनेट पर कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इनके पास कुल 20 से 41 करोड़ रुपयों के बीच की जमापूंजी है और इसमें चल एवं अचल दोनों ही प्रकार की संपत्तियों का ब्यौरा शामिल है।

इसे भी पढ़ें – पूरी तरह खत्म हो चुका इन 3 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों का करियर, फिर भी संन्यास का ऐलान करने को नहीं राजी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...