India: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आ रहे है. श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज खेलने के बाद हार्दिक पांड्या दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज में भाग नहीं लेंगे. बोर्ड ने उन्हें श्रीलंका दौरे पर रेस्ट प्रदान किया है.
इसी बीच मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि पांड्या जल्द ही इंडिया (India) को छोड़ किसी अन्य देश में जाकर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते है.
हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या कर सकते है इंग्लैंड का रुख़
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को साल 2021 के बाद से भारतीय टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के बतौर ऑलराउंडर आईपीएल 2024 का सीजन भी कुछ खास नहीं गया.
ऐसे में यह मीडिया रिपोर्ट्स कि क्रुणाल पांड्या भारत में घरेलू क्रिकेट का सीजन शुरू होने से पहले इंग्लैंड में होने वाले रॉयल लंदन कप (Royal London Cup) में खेलते हुए नजर आ सकते है.
वार्विकशायर से खेलने का फैसला कर सकते है क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में वार्विकशायर (Warwickshire) के लिए रॉयल लंदन में कुछ मुक़ाबले खेले थे लेकिन उस सीजन में ग्रोइन इंजरी की वजह से क्रुणाल पांड्या को सीजन बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ा था. ऐसे में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) एक बार फिर जल्द शुरू होने से रॉयल लंदन कप में वार्विकशायर के खेलने का फैसला कर सकते है.
Warwickshire sign Krunal Pandya for Royal London Cup One Day campaign pic.twitter.com/enpSkP0fjE
— sports news (@CricketDeDaNaDa) July 1, 2022
कुछ ऐसे है क्रुणाल पांड्या के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े
टीम इंडिया (Team India) के लिए दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 5 वनडे और 19 टी20 मुक़ाबले खेले है. वनडे क्रिकेट में क्रिकेट में क्रुणाल पांड्या के नाम एक अर्धशतक दर्ज़ है वहीं टी20 क्रिकेट में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 15 विकेट झटके है.