Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘उसको ले गए तो हम हारेंगे…’ इस विकेटकीपर के बहुत बड़े दुश्मन निकले पार्थिव पटेल, वर्ल्ड कप में ना ले जाने की दी सलाह

parthiv patel urged indian team to not include this wicketkeeper in T20 World Cup

T20 World Cup: पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट फैंस के सामने एक बड़ा सवाल है। ये सवाल कि आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा। हालांकि इस राज़ से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। टीम की घोषणा जब होगी, तब पता चलेगा कि इंडियन टीम मैनेजमेंट ने किस खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने इसपर ऐसा बयान दिया है, जिसने सनसनी मचा दी है। दरअसल उन्होंने एक विकेटकीपर को खिलाने का विरोध किया है।

पार्थिव पटेल ने इस विकेटकीपर का किया विरोध

Parthiv Patel against Dinesh Karthik

आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन कर आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में आने का सुनहरा मौका है। ऐसे में यह मौका दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कैसे जाने देते। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले इस क्रिकेटर ने 17वें संस्करण में धमाल मचा रखा है। उनकी बल्लेबाजी की काफी तारीफ़ भी हो रही है। इस 38 वर्षीय खिलाड़ी का फॉर्म देखकर फैंस उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल करने की मांग भी कर रहे है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर पार्थिव पटेल ने इसपर आपत्ति जताई है।

यह कहकर सरेआम जताई आपत्ति

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं। इनमें उनके नाम 251 रन है। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट करीब 200 का रहा है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के लिए चुनी जाने वाली टीम से पहले उन्होंने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। हालांकि पार्थिव पटेल ने इसे भारतीय टीम मैनेजमेंट की बड़ी गलती बताई है। दरअसल बीते दिन एक मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए उन्होंने कहा,

“यदि वे टी20 विश्व कप टीम में दिनेश कार्तिक का चयन करते हैं, तो यह एक पीछे की तरफ लिया गया कदम होगा”

कार्तिक ने खेलने की जताई थी इच्छा

आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच एक मैच के दौरान जब दिनेश कार्तिक बैटिंग कर रहे थे, तब मुंबई के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वर्ल्ड कप के चलते वह इतना जोर लगा रहे हैं। बीते दिन खुद सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस बात को स्वीकार भी। दरअसल उनका कहना था कि वह पूरी तरह से फिट हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में खेलने के लिए कुछ भी करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: ‘हमें पता था कि….’ मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हराकर हवा में उड़े संजू सैमसन, बयान में दिखा ओवर कॉन्फिडेंस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!