Pat Cummins

Pat Cummins: इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में एक टीम पूरे टूर्नामेंट में दादागिरी दिखाते हुए फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। दरअसल हम बात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कर रहे हैं। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी कप्तानी में इस टीम की काया पलट कर दी। जहां आईपीएल 2023 में यह टीम फिसड्डी साबित हुई थी, आईपीएल 2024 में खिताब जीतते रह गई।

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर इस टीम को अभिजीत बना दिया। हालांकि अगले सीजन में टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) को अपने इन धुरंधर खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ेगा। दरअसल अगले संस्करण से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) के नियमों के मुताबिक एक टीम केवल 4 प्लेयर्स को ही रिटेन कर सकेगी।

Advertisment
Advertisment

Pat Cummins की छुट्टी करेंगी काव्या मारन

Pat Cummins

पैट कमिंस (Pat Cummins) को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगले सीजन में रिलीज कर सकती है। बता दें कि इस साल के आखिर में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। सभी टीमों के पास सीमित पर्स होगा। ऐसे में कमिंस जिन्हें पिछले साल इस टीम ने 20.50 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था, उन्हें काव्या मारन (Kavya Maran) फ्रेंचाइजी से बाहर कर सकती है। उनकी जगह ये टीम अन्य धुरंधर खिलाड़ियों को नीलामी के दौरान खरीदने की कोशिश कर सकती है।

हेनरिक क्लासेन समेत ये भी होंगे बाहर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के सामने नए सिरे से टीम बनाने की चुनौती रहने वाली है। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक नीलामी से पहले तमाम टीमें केवल 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगा।

ऐसे में हैदराबाद अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, टी नटराजन व ट्रेविस हेड को रिटेन कर सकती है। वहीं इनके अतिरिक्त तमाम धुरंधरों जैसे- ट्रेविस हेड, ऐडन मारक्रम, मार्को यान्सन, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाद अहमद, उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे।

Advertisment
Advertisment

इस दिन होगा मेगा ऑक्शन का आयोजन

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण को लेकर मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि हर तीन साल बाद इसे आयोजित किया जाता है। बीसीसीआई (BCCI) इस साल के आखिर में दुबई में इस नीलामी का बड़ा आयोजन करवा सकता है। हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

 

यह भी पढ़ें: 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, श्रंखला के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान