pat-cummins-bizarre-statement-after-losing-match-against-gujarat-titans-give-it-a-read

Pat Cummins: भारत में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में फैंस को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की इस मैच में भिड़ंत हुई। हैदराबाद की टीम को इस मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। गुजरात ने उन्हें अपने घरेलू मैदान पर 7 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। सनराइजर्स का प्रदर्शन इस मैच में काफी साधारण जहा। कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पोस्ट मैच शो में क्या कुछ कहा, आइए विस्तार से जानते हैं।

Pat Cummins ने इनपर फोड़ा हार का ठीकरा

Pat Cummins
Pat Cummins

अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर-12 खेला जा रहा था। इसके तहत सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में केवल 162 रन ही बनाने में सफल रही। इस छोटे से स्कोर को गुजरात की टीम ने आसानी से चेज कर लिया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान हैदराबाद की टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“अच्छा मैच देखने को मिला। अंत में कड़ा मुकाबला था। हमने 10-15 रन कम बनाए। मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हम विकेट गंवाते चले गए। एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं था जिसने अर्धशतक बनाया हो। यह टी20 क्रिकेट है ना? बल्ले से हमने कुछ शानदार प्रदर्शन किए। लेकिन आज हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।”

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला सबसे खतरनाक गेंदबाज! टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम को रूला देगा खून के आंसू

टीम के प्रदर्शन को लेकर दिया ये बयान

पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 में एक और हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में अब वह नीचे खिसक गई। गुजरात टाइटंस के विरुद्ध मैच के दौरान उनकी कमियां खुलकर सामने आई। अहमदाबाद की पिच काफी धीमी थी। हालांकि सनराइजर्स के बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। कमिंस (Pat Cummins) ने हार को लेकर कहा,

“ऐसा होता है कभी-कभी। आज ऐसा ही था। हमने सोचा कि विकेट थोड़ा धीमा होने वाला है। ऑफ-कटर्स ने काफी परेशान किया। हमारे पास 8 गेंदबाजी विकल्प थे। मुझे लगा कि विकेट ने दोनों पारियों में एक जैसा प्रदर्शन किया।”

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला सबसे खतरनाक गेंदबाज! टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम को रूला देगा खून के आंसू