Pat Cummins hilarious take on fans creating noise For ms Dhoni read statement

Pat Cummins: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के पहले दो मैचों में मिली हार के बाद जोरदार वापसी की है। उन्होंने दो लगातार अपने मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है। सीएसके के खिलाफ खेलने गए मैच को उन्होंने 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में उनकी जीत के हीरो रहे गेंदबाज और एडेन मारक्रम, जिन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पोस्ट मैच शो में अपनी टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ एमएस धोनी की एंट्री पर क्या कुछ कहा, आइए जानें।

टीम के प्रदर्शन को लेकर Pat Cummins ने ये कहा

Pat Cummins
Pat Cummins

आईपीएल 2024 में 5 अप्रैल को मैच नंबर-18 में सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर हुई थी। टॉस जीतकर हैदराबाद ने सीएसके को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई को 165 जैसे साधारण स्कोर पर रोक लिया। इसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है। वहीं इसके जवाब में एडेन मारक्रम में बेहतरीन अर्धशतक जड़ अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी। मैच के बाद इंटरव्यू में पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“पिच अलग थी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा विकेट थोड़ा धीमा हो गया। शिवम स्पिन के खिलाफ अच्छा प्रहार कर रहे थे। सोचा था कि हम ऑफ-कटर्स के साथ एक चांस लेंगे। पहली बात हमेशा अंक प्राप्त करना है। शुरुआत में मैं भी उनके (अभिषेक) और ट्रैव हेड के सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा।”

धोनी की एंट्री को लेकर दिया ये बयान

महेंद्र सिंह धोनी की पूरे देश में फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है। यही वजह है कि भारत के किसी भी कोने में मैच होता है, दर्शक अपने पसंदीदा “थाला” को देखने पहुंच ही जाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान माही को आखिरी की कुछ गेंदें खेलने के लिए मैदान पर आना पड़ा। उनके बाउंड्री के अंदर कदम रखते ही दर्शकों ने जोरदार शोर मचाकर उनका स्वागत किया। मैच के बाद पोस्ट मैच शो के वक्त हैदराबाद के कैप्टन पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इसपर कहा,

“आज रात दर्शकों में पागलपन देखने को मिला। जब एमएस मैदान पर बैटिंग करने आए तो इतनी तेज़ आवाज़ थी जितनी मैंने कभी नहीं सुनी थी।”

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अनबन की खबरों के बीच हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का नया वीडियो आया सामने, क्या दो धड़ों में बंट जाएगी मुंबई इंडियंस?