aus-vs-ned-australian-captain-pat-cummins-full-post-match-statement

Pat Cummins: वर्ल्ड कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक बेहद एक तरफ मुकाबला खेला गया।  पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर 399 रन लगाए।  तो 400 की टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी ना खेल सकी।

नीदरलैंड की टीम मात्र 21 ओवर ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का सामना कर सकी।  21 ओवर में नीदरलैंड की टीम सिर्फ 90 रन बना सकी।  मुकाबला को ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों के भारी भरकम अंतर से जीत लिया। जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर नहीं इस खिलाड़ी को लेके ज्यादा बात की।

Advertisment
Advertisment

जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस ने वॉर्नर-मैक्सवेल नहीं बताया मैच विनर

'बहुत मजा आया...', कमजोर टीम को हराकर ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे पैट कमिंस, वॉर्नर-मैक्सवेल नहीं, इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर 1

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड को 309 से मात दी।  पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 399 रन बनाए जवाब में नीदरलैंड की टीम में 21 ओवरों में ही 90 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने काफी खुशी जाहिर की।

ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वार्नर को छोड़कर उन्होंने पहले स्टीव स्मिथ की तारीफ की।

पैट कमिंस ने  पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

“सचमुच खुश, पूरे मैच से। 400 का स्कोर खड़ा करना और फिर अच्छे से बचाव करना, इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती।

ग्लेन मैक्सवेल की पारी को लेके पैट कमिंस (Pat Cummins) बोले,

“पागलपन भरी पारी. मुझे लगता है कि हम दोनों ने उस शतकीय साझेदारी (मुस्कुराते हुए) में समान रूप से योगदान दिया। शानदार पारी, सबसे साफ हिटिंग जो मैंने देखी है। हमने वही शैली खेली जो हमें पसंद थी। “

खुशी हुई स्टीव स्मिथ ने रन बनाए -Pat Cummins

जहां मुकाबले में डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने शतकीय पारियां खेली तो वही स्टीव स्मिथ भी वापस फॉर्म में लौटते हुए दिखाई दिए।

स्टीव स्मिथ को लेकर कप्तान पैट कमिंस ने काफी खुशी जाहिर की उन्होंने कहा,

“स्मिथी (स्टीव स्मिथ) को रन बनाते देखकर मुझे काफी अच्छा लगा। हमारा लक्ष्य पावरप्ले में विकेट हासिल करना था, हमने बिना किसी भाग्य के काफी अच्छी गेंदबाजी की। जैंपा ने  4 विकेट लिए अच्छा लगा।”

ऑस्ट्रेलिया को अब अगला मुकाबला न्यूज़ीलैंड से धर्मशाला में खेलना है। उसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा,

“वे (न्यूजीलैंड) वास्तव में अच्छी टीम हैं… धर्मशाला में बड़ा खेल। यह विश्व कप है और हम अच्छी स्थिति में हैं, वहां पहुंचने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। (सुधार करने वाले क्षेत्र) मुझे नहीं लगता कि हमने अभी तक बल्ले से 50 ओवरों में पूरी तरह से महारत हासिल कर ली है।”

Also Read: POINTS TABLE: ऑस्ट्रेलिया की तूफानी जीत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से किया बाहर, अब ये 4 टीमें जा रहीं सेमीफाइनल में

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.