pat-cummins-interview-mi-vs-srh

Pat Cummins: वानखेड़े में मुंबई और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 55 वां मुकाबला खेला गया जहाँ अपने घर में मुंबई को शानदार जीत मिली। वहीं, हैदराबाद को हराकर मुंबई ने पिछली हार का बदला भी लिया। इस मैच को मुंबई ने 7 विकेट के बड़े अंतर से अपने नाम किया। SRH की हार के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) थोड़े नाखुश नजर आए और अपनी ही टीम को ऐसी बात कह दी है, जिसे कहने से पहले कोई भी कप्तान सोचेगा।

हार के बाद गुस्से में दिखे Pat Cummins!

मुंबई और हैदराबाद के मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और 173 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए जबकि इसके जवाब में मुंबई ने 7 विकेट शेष रहते मैच को अपने नाम किया। टीम की करारी हार के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) थोड़े भड़कते हुए दिखे। उन्होंने आज मैच में जो गलती हुई, उसपर खुलकर बात की।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा कि शायद कुछ कम, वानखेड़े में आप जितना चाहें उतना पा सकते हैं। आपको हमेशा ऐसा लगता है कि आप अंदर हैं, विकेट में थोड़ा सा बदलाव था इसलिए हम निश्चित रूप से खेल में थे। मुझे लगता है कि सनवीर ने हमें 150 के बजाय 170 तक पहुंचने में मदद की, आदर्श रूप से हमारे पास एक गेंदबाज होता। यह टी20 क्रिकेट है और यह हमेशा कारगर नहीं होता।

SRH की टीम को बताया घर का शेर

गौरतलब है कि इस हार के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को ये लगने लगा है कि उनकी टीम सिर्फ घर में ही जीत सकती है। उन्होंने इसकी इशारों में आलोचना की।

उन्होंने कहा कि हमें घर पर खेलना पसंद है, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है। आशा है कि कुछ और आतिशबाज़ी होगी।

वहीं, कमिंस ने सूर्या की पारी पर कहा कि स्काई ने वास्तव में अच्छा खेला।

Advertisment
Advertisment

सूर्या ने जड़ा तूफानी शतक

आपको बता दें कि जब मुंबई का स्कोर 31/3 था, तब सूर्या बैटिंग के लिए आए थे और आते ही उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब खबर ली। उन्होंने तूफानी शतक जमाया। सूर्या ने 51 गेंदों में 6 छक्के जबकि 12 चौके की मदद से नाबाद 102 रन की पारी खेली। वर्ल्ड कप से पहले सूर्या का फॉर्म में होना एक अच्छा संकेत भी है।

ये भी पढें: IPL 2024 POINTS TABLE: मुंबई की जीत CSK समेत इन 7 टीमों के लिए बनी काल, अब हार्दिक की टीम का प्लेऑफ में जाना हुआ पक्का