SRH: आईपीएल 2025 को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। दरअसल अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी टीमों के पास केवल 3,4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट होगी। इसका मतलब है कि नीलामी के दौरान खिलाड़ियों की संख्या काफी अधिक होने वाली है।
ऐसे में सभी टीमें अपने खेमे में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को शामिल करने को देखेगी। जहां तक बात रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की, तो ये टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों जैसे पैट कमिंस और हेनरिक क्लासेन को रिलीज करने की तैयारी में है। इसके अलावा भी कई धुरंधरों की इस फ्रेंचाइजी से छुट्टी होने वाली है। आइए विस्तार से पूरी जानकारी इस आर्टिकल के जरिए हासिल कर लेते हैं।
पैट कमिंस-क्लासेन को छोड़ेगी SRH
हाल ही में बीसीसीआई के साथ सभी आईपीएल टीमों की मीटिंग हुई थी। इस दौरान कई सारी फ्रेंचाइजी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने यह सिफारिश रखी कि मेगा ऑक्शन 5 साल पर आयोजित किया जाए। फिलहाल जो नियम है, उसके मुताबिक यह तीन साल बाद आयोजित किया जाता है।
ऐसे में अगर पांच साल के बाद इसका आयोजन होने लगा तो तमाम टीमें 5 साल को ध्यान में रखकर अपनी टीमें बनाने को देखेंगी। उस लिहाज से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अपने कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को रिलीज करना पड़ सकता है। इनकी जगह काव्या मारन युवा खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है।
इन धुरंधरों को भी रिलीज करेगी ये टीम
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने सबसे बड़ी समस्या होगी कि अगले सीजन से पहले एक अच्छी टीम बनाना। पिछले सीजन में यह टीम बहुत खतरनाक थी। इसमें पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडन मारक्रम, अब्दुल समद शामिल थे। हालांकि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक यह टीम केवल 4 ही प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है। बता दें कि मीटिंग के दौरान टीम की मालकिन काव्या मारन ने इसकी काफी आलोचना भी की थी।
ऐसे में वह नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, टी नटराजन और ट्रेविस हेड को रिटेन कर सकती है। वहीं इन्हें छोड़ बाकी सभी 21 खिलाड़ियों को ये टीम रिलीज कर देगी। बता दें कि मेगा ऑक्शन इस साल के अंत में दुबई में आयोजित किया जा सकता है।