Pat Cummins : आईपीएल 2024 (IPL 2024)के प्लेऑफ स्टेज के क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से एकतरफ़ा हार का सामना करना पड़ा. इस मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम किसी भी समय कोलकाता नाईट राइडर्स पर हावी नज़र नहीं आ रही थी. जिसके चलते कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने मात्र 14 ओवर की बल्लेबाज़ी करते हुए 160 रन के टारगेट को चेस कर लिया.
मुक़ाबले में मिली हार के बाद जब पैट कमिंस (Pat Cummins) पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए तो उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर बात करने के साथ चेन्नई में अपना असली रंग दिखाने के ऊपर काफी कुछ कहा. पैट कमिंस के बयान से यह नज़र आ रहा था कि कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद भी कप्तान घमंड में चूर-चूर दिखाई दे रहे थे.
पैट कमिंस ने पोस्ट मैच में दिया यह बयान
सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पोस्ट मैच में बात करते हुए कहा कि
“हम इस हार को जल्दी ही पीछ छोड़ने की कोशिश करेंगे, टी20 क्रिकेट में आपके पास ऐसे दिन होते हैं जब चीजें ठीक से काम नहीं करतीं। हम बल्ले से वहां नहीं थे जहां हम चाहते थे और गेंद से भी जाहिर तौर पर कुछ खास नहीं कर सके। मुझे लगा कि इस विकेट पर एक्स्ट्रा बैटर जरुरी था. मुझे लगा कि केकेआर ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, शुरुआत में उन्हें मदद मिली लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की. हम सभी ने काफी क्रिकेट खेला हुआ है और अब जब हम चेन्नई में जा रहे है तो इससे हमें मदद मिलेगी”
24 मई को दूसरा क्वालीफ़ायर मुक़ाबला खेलेगी SRH
सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में प्लेऑफ में अपना अगला मुक़ाबला 24 मई को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि टीम को राजस्थान रॉयल्स (RR)और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में से किस टीम के खिलाफ खेलना होगा. यह जानने के लिए टीम को 1 दिन का इंतज़ार करना होगा.
साल 2018 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंच सकती है SRH
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने आईपीएल क्रिकेट में अपना आखिरी फाइनल मुक़ाबला साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था. वानखेड़े के स्टेडियम में खेले गए उस मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अगर पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में टीम फाइनल तक का सफर तय करती है तो टीम साल 2018 के साल को दोहराने से बचने का प्रयास करेगी.