CSK

CSK: अगले साल आईपीएल और भी खास होने वाला है। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले सभी टीमों के पास केवल तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट होगी। इसके अलावा सभी टीमें एक खिलाड़ी को राइट टू मैच के जरिए दुबारा अपनी टीम में शामिल कर सकेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अगर बात करें तो उन्हें अपने कई स्टार क्रिकेटरों को रिलीज करना पड़ेगा। सूची में जूनियर मलिंगा के नाम से फैंस के बीच मशहूर मथिशा पथिराना का भी नाम शामिल हैं। वहीं स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को भी टीम मैनेजमेंट बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

पथिराना-जडेजा को रिलीज करने वाली है CSK

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 में नई सिरे से टीम बनाने को देखेगी। इस क्रम में उन्हें अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ेगा। सूची में मथिशा पथिराना व रविन्द्र जडेजा जैसे धुरंधरों का भी नाम शामिल है। पथिराना ने इस टीम के लिए कुल तीन सीजन खेले हैं।

पहले सीजन के दौरान वह दो ही मैच खेल सके जिसमें उनके नाम दो विकेट दर्ज है। इसके अलावा आईपीएल 2023 के दौरान जहां दाएं हाथ के पेसर ने 12 मैचों में 19 विकेट, तो आईपीएल 2024 में 6 मैचों में 13 विकेट चटकाए। वहीं जडेजा ने भी इस टीम के लिए काफी अहम योगदान दिया है।

इन प्लेयर्स को भी दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) महेंद्र सिंह धोनी, मिचेल सैंटनर, डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, डेवन कॉनवे और मोईन अली को रिलीज कर सकती है। इसके अलावा टीम के अन्य 21 खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

वहीं अगर बात करें तीन प्लेयर्स जिन्हें ये टीम रिटेन कर सकती है उसमें ऋतुराज गायकवाड़, समीर रिज्वी, महीश तीक्षणा शामिल होंगे। ऋतुराज टीम के कप्तान बने रह सकते हैं। वहीं राइट टू मैच के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स मुस्तफिजुर रहमान को वापस अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, नए कोच के साथ भारत के नए कप्तान का भी ऐलान, गिल उपकप्तान