pbks-vs-gt-punjab-lost-because-of-3-players-became-villains-for-their-own-team

PBKS vs GT: पंजाब और गुजरात के बीच जो मुकाबला खेला गया, वो पूरी तरह से एकतरफा हो गया। गुजरात की टीम ने पंजाब को आज घर में घुसकर हराया है। वैसे, बीच में एक ऐसा मौका आया था, जब लग रहा था कि मैच पंजाब की तरफ शिफ्ट हो चुका है लेकिन राहुल तेवतिया ने जीत को छीन लिया। ये मैच पंजाब हार गई और कई तरह के सवाल भी छोड़ गई। इस मुकाबले को पंजाब ने सैम कुर्रन के तीन चहेतों के कारण गंवाया है। आइये जानते हैं, कौन हैं वो 3 खिलाड़ी ?

PBKS vs GT: इन 3 खिलाड़ियों के कारण हारी पंजाब!

दरअसल, आज के मैच में गुजरात ने पंजाब को मात्र 3 विकेट से हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 142 रन बनाए जबकि इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 3 विकेट शेष रहते 146 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया। एक समय तक पंजाब इस मैच में बना हुआ था, चाहे वो गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी लेकिन 3 खिलाड़ी ऐसे रहे जिनकी वजह से मैच PBKS की टीम हार गई। आइये जानते हैं, हार में विलेन बनने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में।

Advertisment
Advertisment

सैम कुर्रन

PBKS vs GT मैच में सैम आज फिर ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आ गए जबकि अब तक वो इस रोल में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। बावजूद इसके सैम पारी की शुरुआत कर रहे हैं। आज भी बल्लेबाजी करते हुए वो बल्ले से 20 रनों का ही योगदान दे पाए जबकि एक सलामी बल्लेबाज के ऊपर टिककर पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी होती है। अब तक 7 मैचों में ये खिलाड़ी 132 रन ही बना सका है। अगर कप्तान को हार का विलेन माने तो कोई गलत बात नहीं होगी।

जितेश शर्मा

PBKS vs GT मैच में जितेश शर्मा से आज उम्मीद की जा रही थी कि वो कुछ बड़ी पारी आज शायद खेल जाएं लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हर बार की तरह आज भी जितेश का बल्ला शांत ही देखने को मिला और वो भी तब जब अगले ही हफ्ते वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन होना है। बावजूद इसके जितेश अब तक बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे सके हैं। आज के मैच में उन्होंने मात्र 13 रन ही बनाए जबकि अब तक खेले गए मैचों में उन्होंने 7 मैचों में 115 रन ही बनाए हैं, जिसमे एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है।

लियाम लिविंगस्टोन

PBKS vs GT मैच में तीसरे विलेन लियाम लिविंगस्टोन हैं, जिनपर एक बार फिर बल्ले से योगदान देने की उम्मीद थी लेकिन हार बार की तरह इस खिलाड़ी ने निराश ही किया। नंबर 5 पर इस खिलाड़ी ने बेहतरीन पारी की उम्मीद थी लेकिन ये बल्लेबाज मात्र 6 रन पर ही पवेलियन लौट गया। लिविंगस्टोन अगर टिककर खेलते तो स्कोर 170 या 180 के पार चला जाता ताकि गेंदबाजों को लख्य का बचाव करने का मौका मिलता लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

ये भी पढें: मैच हाइलाइट्स: 28 चौके-7 छक्के, गुजरात के लिए तेवतिया फिर बने मसीहा, पंजाब को घर में घुसकर हराया, 3 विकेट से जीती गिल की टीम

Advertisment
Advertisment