pbks vs mi highlights in hindi ipl 2024

PBKS vs MI Highlights: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2024 का 34 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच को मुंबई ने 9 रनों से अपने नाम किया। 20 लाख के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा की 61 रन की पारी बेकार गई। हालांकि, उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों के नाक दम कर दिया था लेकिन दिल जरूर जीत लिया।

बता दें कि इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 19.1 ओवर में 183 रन ही बनाए।

Advertisment
Advertisment

PBKS vs MI Highlights: मुंबई-192-7

1 से 6 ओवर, MI 54-1

  • दूसरे ओवर में अर्शदीप की रोहित-ईशान ने मिलकर पिटाई की और इस गेंदबाज ने 11 रन लुटाए।
  • 2.1 ओवर में रबाडा ने ईशान किशन को 8 रन पर चलता किया।
  • 4.4 में रोहित शर्मा LBW आउट दिए गए। हिटमैन ने रिव्यू लिया और फैसला उनके पक्ष में ही गया। वो नॉट आउट रहे।
  • छठे ओवर में सूर्या-रोहित ने सैम की पिटाई की। इस ओवर में सैम ने 11 रन लुटाए।
  • पॉवरप्ले के दौरान पिच काफी धीमा भी दिखाई पड़ा। मुंबई के बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हुई।

7-14 ओवर, MI 115-2

  • पॉवरप्ले के बाद जब मैच शुरू हुआ तो पिच पर रन बनाना और ज्यादा मुश्किल दिखा।
  • रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को रन बनाने में परेशानी हुई।
  • 10.2 ओवर में 34 गेंदों पर सूर्या ने 1 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
  • 11.4 ओवर में मुंबई को दूसरा झटका रोहित के रूप में लगा, जो 36 रन पर पवेलियन लौटे। सैम ने उनका विकेट लिया।
  • वहीं, टाइम आउट के बाद 14वें ओवर में 6 रन बने।

15-20 ओवर, MI 192-7

  • 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह की खूब कुटाई हुई। इस ओवर में गेंदबाज ने 15 रन दिए।
  • 16वें ओवर में रबाडा की जमकर पिटाई हुई। इस ओवर में गेंदबाज ने 19 रन लुटाए।
  • 16.2 ओवर में सूर्या 78 रन बनाकर आउट हुए।
  • 16.4 ओवर में मुंबई के 150 रन पूरे हुए।
  • 17.6 ओवर में हार्दिक पांड्या का विकेट हर्षल पटेल ने लिया। 10 रन बनाकर कप्तान आउट हुए।
  • 19वे ओवर में मुंबई ने 19 रन बनाए। टिम डेविड ने अकेले 15 रन बनाए।
  • 19.2 ओवर में डेविड 14 रन पर आउट हुए।
  • 19.5 ओवर में शेफर्ड आउट हुए।
  • 19.6 ओवर में नबी रन आउट हुए।
  • आखिरी ओवर से 7 रन बने।

PBKS vs MI Highlights: पंजाब –

1 से 6 ओवर, PBKS 40-4

  • पॉवरप्ले में मुंबई के गेंदबाज पंजाब के बल्लेबाजों पर हावी रहे।
  • 0.3 ओवर में प्रभसिमरण सिंह बिना खाता खोले लौटे।
  • 1.4 में बुमराह ने रोसो को 1 रन पर क्लीन बोल्ड किया।
  • 1.6 ओवर में सैम करण 6 रन पर बुमराह का शिकार बने।
  • कोएज़ी ने 2.1 ओवर में लिविंगस्टोन को 1 पर पर चलता किया।

7 से 13 ओवर, PBKS 120-7

  • 13 रन पर हरप्रीत के रूप में पंजाब ने अपना 5वां विकेट खोया
  • हार्दिक पाड्या ने 8वें ओवर में दिए 10 रन
  • श्रेयस गोपाल ने 9वें ओवर में 16 रन बनाए और शशांक ने उन्हें लगातार दो छक्के लगाए।
  • जितेश शर्मा 9 रन बनाकर आकाश मधवाल के हाथों लपके गए
  • आशुतोष शर्मा मधवाल की गेंद पर जोरदार छक्का लगाकर आगे बढ़े
  • 11वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने दिए 13 रन
  • बुमराह आक्रमण पर वापस आए, शशांक सिंह को 41 रन पर आउट किया

14 से 20 ओवर, PBKS-183

  • जेराल्ड कोएत्ज़ी ने 15वें ओवर में 13 रन लुटाए।
  • 16 वां ओवर काफी महंगा रहा जहाँ आकाश मढ़वाल ने 24 रन लुटाए, जिसमे 3 वाइड, 1 नो बॉल और 3 छक्का शामिल था।
  • 17.1 ओवर में जेराल्ड कोएत्ज़ी ने खतरनाक बन रहे आशुतोष शर्मा को 61 रन पर आउट किया।
  • 18.4 ओवर में हार्दिक ने हरप्रीत को पवेलियन भेजा।
  • अंत में 19.1 ओवर में ईशान ने रबाडा को रन आउट कर मुंबई के खेमे में जीत को डाल दिया।

ये भी पढें: PBKS vs MI मैच में जमकर हुई घपलेबाजी, मुंबई इंडियंस को जिताने के लिए अंपायर्स ने की चीटिंग, वायरल VIDEO से खुली पोल