pbks-vs-srh-match-highlights-in-ipl-2024

PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराजइर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच मुल्लांपुर, मोहाली के मैदान पर खेला गया। बता दें कि, इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाने में सफल रही। जबकि 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 180 रन ही बना पाई और 2 रनों से मुकाबला हार गई। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कई चौके और छक्के लगे। तो चलिए डालते हैं इस मैच के हाइलाइट्स पर एक नजर…..

Advertisment
Advertisment

PBKS vs SRH Match Highlights:

मैच हाइलाइट्स: 35 चौके- 16 छक्के, चंडीगढ़ में दिखा रेड्डी का जलवा, गेंद-बल्ले दोनों में छाया ये खिलाड़ी, पंजाब किंग्स की तीसरी हार 1

SRH की पारी का हाल (पहले 6 ओवर)

कगिसो रबाडा के पहले ओवर में बने 4 रन।
अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में लगा 1 चौका।
रबाडा के दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड ने लगाया 3 चौके।
अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट।
सैम कुर्रान ने किया अभिषेक शर्मा को आउट।
पहले 6 ओवर में बने 40/3 रन।

7 से 16 ओवर का हाल

Advertisment
Advertisment

राहुल त्रिपाठी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में हुए हैदराबाद टीम में शामिल।
राहुल त्रिपाठी ने बनाए मात्र 11 रन।
हरप्रीत बरार के दूसरे ओवर में बने 15 रन।
क्लासेन को हर्षल पटेल ने किया आउट।
अब्दुल समद ने जड़े लगातार 2 चौके।
हरप्रीत बरार के ओवर में नितीश रेड्डी ने जड़े 22 रन।
बरार ने 4 ओवर में दिए 48 रन।
16 ओवर में हैदराबाद ने बनाए 146/5 रन।

17 से 20 ओवर का हाल

अब्दुल समद ने बनाए 12 गेंद में 25 रन।
नितीश रेड्डी ने बनाए 64 रन।
रबाडा ने किया कमिंस को आउट।
शाहबाज अहमद ने लगाया चौका और छक्का।
जयदेव उनादकट ने आखिरी गेंद पर लगाया छक्का।
अर्शदीप सिंह ने 29 रन देकर झटके 4 विकेट।
हैदराबाद की पारी में लगे कुल 18 चौके और 8 छक्के।

पंजाब किंग्स की पारी का हाल (1-6 ओवर)

  • भुवनेश्वर कुमार ने डाला पहला ओवर दिए मात्र 1 रन।
  • पैट कमिंस ने किया बेयरस्टो को आउट।
  • भुवनेशर कुमार ने किया प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन को आउट।
  • हैदराबाद ने पहले 6 ओवर में की शानदार गेंदबाजी।
  • पहले 6 ओवर में पंजाब ने बनाए मात्र 27/3 रन।

7 से 16 ओवर का हाल

  • सिकंदर रजा ने लगाया नितीश रेड्डी को 2 चौका।
  • सैम कुर्रान ने लगाया उनादकट की गेंद पर छक्का।
  • टी नटराजन ने किया सैम कुर्रान को आउट।
  • कुर्रान ने बनाए 22 गेंद में 29 रन।
  • रजा 22 गेंद में 28 रन बनाकर हुए आउट।
  • जितेश शर्मा भी हुए 19 रन बनाकर आउट।
  • नितीश रेड्डी ने 3 ओवर में 33 रन देकर लिया 1 विकेट।
  • 16 ओवर में पंजाब ने बनाए 116/6 रन।

हैदराबाद ने जीता मुकाबला

  • भुवनेश्वर कुमार के चौथे ओवर में बने 17 रन।
  • पैट कमिंस ने 4 ओवर में 22 रन देकर झटके 1 विकेट।
  • हैदराबाद ने जीता 2 रन से मुकाबला।
  • पंजाब की पारी में लगे कुल 17 चौके और 8 छक्के।

Also Read: VIDEO: कोहली के फैन में दिखी रोहित की झलक, 6 छक्के मारने वाले ने पंजाब का उतारा भूत, अब नंबर 4 पर खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप!