PBKS VS SRH

PBKS VS SRH : आज (09 अप्रैल) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद (PBKS VS SRH) के बीच में सीजन का 23वां मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे.

183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही और टीम ने 11 रन के निजी स्कोर पर अपने 2 विकेट खो दिए थे. जिसके बाद मिडिल ऑर्डर में सिकंदर रज़ा और शंशांक सिंह ने पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन उसके बावजूद पंजाब किंग्स को मुक़ाबले में  2 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इस तरीके से सनराइज़र्स हैदराबाद ने सीजन में अपना तीसरा मुक़ाबला जीता.

Advertisment
Advertisment

सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी का हाल

PBKS VS SRH

मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने पॉवरप्ले के दौरान ही 3 विकेट खो दिए थे लेकिन उसके बाद 20 वर्षीय बल्लेबाज़ नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) और अब्दुल समद ने टीम के लिए पारी को सँभालने के साथ-साथ तेजी से रन बनाने की प्रक्रिया जारी रखी.

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए सबसे ज्यादा राण नितीश कुमार रेड्डी ने बनाए. उन्होंने 37 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. नीतीश कुमार रेड्डी की इसी तूफानी पारी के चलते सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की फ्रैंचाइज़ी ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए.

पंजाब किंग्स की पारी का हाल

PBKS VS SRH

Advertisment
Advertisment

183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने बेहद ही साधारण शुरुआत की लेकिन उसके बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सिकंदर रज़, शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार बल्लेबाज़ी का मुजायरा किया और अंत के ओवर्स में आशुतोष शर्मा ने भी तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की लेकिन अंत में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की फ्रैंचाइज़ी ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपना तीसरा मुक़ाबला 2 रन से जीता.

20 लाख के शामिल हुए नितीश रेड्डी बने SRH के लिए मैच विनर

PBKS VS SRH

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए 20 लाख रूपये के बेस प्राइस पर शामिल हुए नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में 37 गेंदों पर 64 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर अपनी टीम को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में 2 रनों से जीत दर्ज़ करवाने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़े : VIDEO: कोहली के फैन में दिखी रोहित की झलक, 6 छक्के मारने वाले ने पंजाब का उतारा भूत, अब नंबर 4 पर खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप!