Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारी करने के साथ-साथ आईपीएल 2024 के सीजन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे है. आईपीएल 2024 के सीजन समाप्त होने के चंद दिनों के अंदर ही टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने के लिए रवाना होना है.

वहीं वनडे फॉर्मेट की बात करें तो टीम इंडिया को साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भाग लेने के लिए पाकिस्तान भी जाना है लेकिन अब तक यह पूरी तरीके से तय नहीं हुआ है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के लिए रवाना होगी भी या नहीं? लेकिन बीते कुछ घंटो पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए भेज सकता है और हम क्रिकेट समर्थकों को साल 2025 में भी टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में कम से कम एक मुक़ाबला तो देखने को जरूर मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

PCB के चेयरमैन ने ICC को भेजा अपना ड्राफ्ट

Champions Trophy 2025

बीते कुछ दिनों पहले आईसीसी (ICC) की एक सिक्योरिटी टीम पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा के प्रबंध को देखने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर आई थी. जिसके बाद अभी हाल ही में पाकिस्तान के चेयरमैन मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम का ड्राफ्ट आईसीसी को भेजा है. मोहसिन नक़वी ने हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा कि

“हमने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में होने वाले मैचों का कार्यक्रम भेज दिया है, आईसीसी की सुरक्षा टीम आई और हमारी बहुत अच्छी बैठक हुई। उन्होंने यहां व्यवस्थाओं को देखा और हम उनके साथ स्टेडियम को अपग्रेड करने की योजनाओं को भी साझा किया गया. हम लगातार आईसीसी के संपर्क में हैं। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हम इस टूर्नामेंट की बहुत ही अच्छी मेजबानी करे”

ड्राफ्ट में शामिल है इंडिया-पाकिस्तान का महा-मुक़ाबला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के द्वारा आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के कार्यक्रम से जुड़ा जो ड्राफ्ट भेजा गया है. उसमें पूरे टूर्नामेंट का कार्यक्रम से जुड़ी लिस्ट भी जारी है. उस लिस्ट में इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाले मुक़ाबले को भी शामिल किया गया है. ऐसे में यह देखने लायक होगा कि क्या भारत सरकार इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भेजती है या नहीं?

Advertisment
Advertisment

फरवरी महीने में हो सकता है इंडिया-पाकिस्तान का महामुकाबला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को आयोजित करने का समय मिड फरवरी में रखा है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में होने वाला पहला मुक़ाबला टूर्नामेंट के बीच में आने वाले पहले रविवार को खेला जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो साल 2025 में हमें फरवरी के महीने में ही टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में एक मुक़ाबला देखने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़े : इस बल्लेबाज ने तोड़े क्रिकेट इतिहास के सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड, मात्र 6 मिनट में ठोकी फिफ्टी, पहली बार हुआ ऐसा कारनामा