PCB announced new Chief Selector in place of Inzamam Ul Haq, handed over the responsibility to India's biggest enemy

India : वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल स्टेज के लिए दुबारा क्वालीफाई नहीं कर पाई. जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट और मीडिया में इस समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूब आलोचना हो रही है. जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ़ सिलेक्टर इंजमाम उल हक़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ज़का अशरफ जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए चीफ़ सिलेक्टर का ऐलान करना जा रहे है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ज़का अशरफ उस खिलाड़ी को चीफ़ सिलेक्टर का पद प्रदान करने जा रहे है जिन्हे भारत के सबसे बड़े दुश्मन में से एक माना जाता है.

मोहम्मद हाफिज को मिल सकता है चीफ सिलेक्टर का पद

Mohammad Hafeez

इंजमाम उल हक़ के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ़ सिलेक्टर का पद मोहम्मद हाफिज सँभालने वाले है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ज़का अशरफ मोहम्मद हाफिज के नाम का जल्द ही औपचारिक रूप से ऐलान कर सकते है. मोहम्मद हाफिज की बात करे तो उन्होंने लम्बे समय तक पकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की है.

साथ में उनका प्रदर्शन अक्सर टीम इंडिया के खिलाफ शानदार रहता था. जिसके चलते ही भारतीय क्रिकेट समर्थक उन्हें भारत का सबसे बड़ा दुश्मन मानते थे. साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले में भी मोहम्मद हाफिज ने टीम इंडिया के लिए अंत के ओवर्स में शानदार बल्लेबाज़ी की थी और पाकिस्तान को वो टूर्नामेंट जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी.

मोहम्मद यूनुस को मिल सकती है कोचिंग की जिम्मेदारी

Younis Khan

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड मिकी आर्थर की पद से छुट्टी की जा सकती है. जिसके बाद यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान यूनुस खान को हेड कोच की जिम्मेदारी दे सकते है. अगले महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले यूनुस खान की नियुक्ति की जा सकती है. यूनुस खान की बात करे तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम उनकी ही कप्तानी में साल 2009 का टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीती थी.

यह भी पढ़ें : संजू सैमसन की चमकी किस्मत, टीम इंडिया से आया बुलावा, इस खिलाड़ी का बने बैकअप