Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: बाबर के दोस्त के साथ PCB ने किया गंदा मजाक, दर्द से छटपटा रहे गेंदबाज को कंधे पर लादकर ले गए अस्पताल

PCB

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी (PCB) की हरकतों की वजह से उसकी लगातर फजीहत होते रहती है, मगर इस बार तो उन्होंने ऐसी हरकत कर दी है। जिसके बाद से उनके अपने खिलाड़ी और फैंस उसकी फजीहत करने पर उतारू हो गए हैं। यह मामला टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) के दोस्त से जुड़ा हुआ है, जिन्हें चोट लगने के बाद दर्द की वजह से रहा नहीं जा रहा था। मगर उसके बाद उसे बिना किसी स्ट्रेचर के कंधों पर लादकर अस्पताल भेजा गया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

बाबर के दोस्त के साथ PCB ने किया गंदा मजाक!

shadab khan

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) हैं, जो मौजूदा समय में नेशनल टी20 लीग खेल रहे हैं। जिस दौरान एक मुकाबले में उनका पैर मुड़ गया, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर के वजाय कंधों पर लादकर अस्पताल भेजा गया है। जिसकी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद फैंस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बना मजाक!

बता दें कि जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही तमात क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मजाक बनाने में जुट गए हैं। पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर फारिद खान ने इसको लेकर ट्ववीट करते हुए लिखा ‘क्या हम 1980 में हैं? वे शादाब खान को मैदान से बाहर कैसे ले जा रहे हैं? कोई स्ट्रेचर नहीं है क्या @TheRealPCB के पास? यूबीएल कॉम्प्लेक्स भी कराची में है, सुक्कुर में तो नहीं।’ इसका जवाब देते हुए दूसरे पाकिस्तानी पत्रकार ने अहमर नजीब सत्ती ने लिखा वहां सब कुछ था। मगर उन्होंने जल्दबाजी के लिए ऐसा रास्ता अपनाया।

शादाब खान ने खुद कंधे पर लदकर जाने को भरी हामीं

इस मामले की जानकारी रखने वाले पाकिस्तानी पत्रकार ने अहमर नजीब सत्ती ने बताया कि वहां पर सभी चीजें मौजूद थीं। मगर शादाब खान ने जल्दबाजी की वजह से ऐसा करने को कहा जिसके बाद उन्हें कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाया गया था।

यह भी पढ़ें:  ‘उसको छोड़ते नहीं थे …’, पाक क्रिकेटर ने विराट कोहली के खिलाफ उगला ज़हर, बताया कैसे धमकी देकर किया 3 बार आउट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!