शादाब खान (Shadab Khan): महज कुछ ही दिनों के बाद पूरे विश्व में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) की धूम मचने वाली है और इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी बीसीसीआई (BCCI) कर रही है। सभी क्रिकेट टीमों ने वर्ल्ड कप (World Cup) को नजर में रखते हुए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और इसके साथ कई देशों एन तो इस मेगा इवेंट के लिए अपनी स्क्वाड का अनाउंस भी कर दिया है।
लेकिन पाकिस्तान की टीम ने अभी तक अपने स्क्वाड का अनाउंसमेंट नहीं किया है, मगर ऐसी संभावनाएं हैं कि, पाकिस्तान की टीम जल्द ही अपने टीम का ऐलान कर सकती है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि, पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए जिस स्क्वाड का अनाउंसमेंट करेगी उसके अंदर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी टीम के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) को टीम से बाहर निकालकर उसके जगह एक ऐसे गेंदबाज को शामिल कर सकती है जो कुलदीप यादव की तरह गेंदबाजी करने में सक्षम है।
वर्ल्ड कप की स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं शादाब खान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा उपकप्तान और शानदार ऑलराउंडर शादाब खान पिछले कुछ समय से गेंदबाजी में अपना हुनर दिखाने में असफल हुए हैं और इसी की वजह से इन्हे लगातार ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन बल्लेबाजी और फील्डिंग में आज भी शादाब खान (Shadab Khan) लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी पीसीबी की चयन समिती अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को ही स्क्वाड से बाहर करने का विचार कर रही है।
Abrar Ahmed likely to replace Shadab Khan in the World Cup squad of Pakistan. (GeoNews). pic.twitter.com/OhToPqf7WS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2023
अबरार खान को मिल सकती है टीम में जगह

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के उभरते हुए युवा लेग ब्रेक गेंदबाज अबरार खान (Abrar Khan) को पाकिस्तान की स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। पाकिस्तान के मशहूर न्यूज चैनल जियो न्यूज ने यह दावा किया है कि, अबरार खान (Abrar Khan) को पीसीबी की सेलेक्शन कमेटी शदाब खान (Shadab Khan) की जगह वर्ल्ड कप की स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है।
कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो यह दावा कर रहे हैं कि, भारतीय सरजमीं पर अबरार खान अपनी टीम के लिए एक बड़े मैच विनर के रूप में उभर सकते हैं। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि, अबरार खान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है।
वर्ल्ड कप के लिए कुछ ऐसी हो सकती है पाकिस्तान क्रिकेट टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार खान, अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, शान मसूद (उपकप्तान), हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हसन अली, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम।
इसे भी पढ़ें – जिन 5 खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे और केन्या भी ना चुने, ऐसे 5 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप ले जा रहे रोहित शर्मा