Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

टीम के खराब प्रदर्शन को देख भड़क गए PCB के चेयरमैन, खिलाड़ियों को किया आर्मी के हवाले

pcb-will-get-pakistan-team-trained-with-army

पूरी दुनिया में अपने अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाले पाकिस्तान में इन दिनों PCB, पाकिस्तान सुपर लीग को आयोजित कर रही है। PSL का हर एक मैच दर्शकों के लिए बेहतरीन साबित हो रहा है और आसान शब्दों में इस टूर्नामेंट के बारे में बताएं तो यह टूर्नामेंट समर्थकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है।

इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए पैरामीटर शायद कुछ अलग हैं और वो लगातार असफल हो रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इसी प्रदर्शन को देखते हुए ही PCB के नए चेयरमैन ने कड़े फैसले लिए हैं।

खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं PCB चीफ

PCB - Chairman
PCB – Chairman

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए-नवेले चीफ मोहसिन अली नकवी को हाल ही में इस जिम्मेदारी के साथ नवाजा गया है और इसके पहले वो पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत के केयर-टेकर चीफ मिनिस्टर थे। इनकी काबिलियत को देखते हुए ही पाकिस्तान सरकार ने इन्हें इस पद पर बिठाया है। PCB चीफ ने हाल ही में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की है और उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आर्मी के साथ कैंप में रहने के लिए बोला है।

आर्मी के साथ ट्रेनिंग करेगी पाकिस्तान टीम

PCB के चीफ मोहसिन अली नकवी ने हाल ही में पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्होंने उस मुलाकात में कहा कि, मैं PSL को क्लोजली फॉलो कर रहा हूँ और मैंने एक चीज नोटिस की है कि, आप लोगों की फिटनेस का स्तर बहुत ही गिर गया है इसी वजह से आप सभी लोग PSL के बाद पाकिस्तान आर्मी के साथ ट्रेनिंग करेंगे।

यह बात तो जगजाहिर है कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग और फिटनेस का स्तर दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है और इसका सीधा असर इनकी फिटनेस पर होता हुआ दिख रहा है।

PCB चीफ ने की विदेशी खिलाड़ियों की तारीफ

PCB के चीफ मोहसिन अली नकवी ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बात करते हुए कहा कि, मैं इतने दिनों से देख रहा हूँ और मैदान के बाहर जो भी गेंद जा रही है वो विदेशी खिलाड़ियों की वजह से जा रही है। इसके साथ ही PCB के चीफ मोहसिन अली नकवी ने कहा कि, आगामी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए अपनी फिटनेस के प्रति सजगता दिखाना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें – पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, सिराज-पाटीदार की हुई छुट्टी, बुमराह के साथ इस युवा को किया शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!