PHOTOS- Pictures of Pathan Brothers wife came out from the screen for the first time, Bollywood actress is also behind in beauty

Pathan Brothers: भारतीय क्रिकेट इतिहास में पठान भाइयों (Pathan Brothers) का काफी बड़ा योगदान रहा है और दोनों ही भाइयों में हमेशा टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। युसूफ पठान (Yusuf Pathan) और इरफान पठान (Irfan Pathan) की जोड़ी भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन जोड़ियों में मानी जाती है।

और ऊपरवाले ने दोनों भाइयों के जीवन की जोड़ी यानी उनके और उनकी पत्नियों की जोड़ी को भी काफी सोच विचार के बनाया है। जोकि किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं। तो आइए इन पठान भाइयों (Pathan Brothers) के पत्नियों के बारे में जानते हैं, जोकि खूबसूरती के मामले में किसी से भी कम नहीं हैं।

पहली बार पर्दे से बाहर आईं Pathan Brothers की पत्नियां!

PHOTOS- Pictures of Pathan Brothers wife came out from the screen for the first time, Bollywood actress is also behind in beauty

दरअसल, युसूफ पठान और इरफान पठान दोनों भाई भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और दोनों ने भारत को कई मैच और टूर्नामेंट जिताने में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन दोनों मुसलमान हैं और मुस्लिम धर्म के अनुसार उनकी घर की लड़कियां या औरतों को पब्लिक प्लेस में कभी भी बुर्के के बिना जाने का आदेश नहीं होता है। जिस वजह से ज्यादतर मौकों पर पठान भाइयों (Pathan Brothers) की पत्नियां को सिर्फ बुर्के में ही देखा जाता है।

लेकिन हाल ही में इरफान पठान ने पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी पत्नी खूबसूरती के मामले में सबसे आगे दिखाई दे रही हैं।

इरफान पठान ने शेयर की अपने पत्नी की तस्वीर

बता दें कि इरफान पठान ज्यादातर मौकों पर अपनी पत्नी सफा बेग की तस्वीरें साझा नहीं करते हैं। लेकिन हाल ही में अपने शादी की आठवीं सालगिरह पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी पत्नी की खूबसूरती देखते बन रही है। उनकी खूबसूरती के आगे स्वर्ग की अप्सराएं भी कुछ नहीं हैं। दोनों ने साल 2016 में शादी की थी और तबसे दोनों साथ ही हैं।

युसूफ पठान की पत्नी

इरफान पठान ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें साझा की वैसे ही सभी लोगों ने युसूफ पठान की पत्नी की तस्वीर खोजना शुरू कर दिया। जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। चूंकि खूबसूरती के मामले में युसूफ पठान की पत्नी आफरीन खान भी किसी से कम नहीं हैं और दोनों बीते 11 सालों से साथ में हैं। युसूफ और आफरीन का निकाह साल 2013 में हुआ था और इस समय दोनों एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘अब देखेंगे IPL से भी नाम वापस लेगा की नहीं….’ अंतिम 3 टेस्ट से नाम वापस लेने से कोहली पर भड़के फैंस, सिर्फ पैसों के लिए खेलने के लगाए आरोप