Piyush Chawla in ILT20 2025-26 : ILT20 2025-26 लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गल्फ जायंट्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में अनुभवी लेग स्पिनर पियूष चावला (Piyush Chawla) पूरी तरह मैच के हीरो बनकर उभरे। 36 साल की उम्र में भी उनकी गेंदबाजी में वही धार और नियंत्रण देखने को मिला, जिसने एक समय भारत के लिए उन्हें मैच विनर बनाया था।
चावला की घातक स्पेल की बदौलत गल्फ जायंट्स की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप बिखर गई और 165 रन का स्कोर भी टीम को जीत नहीं दिला सका। इसके बाद नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का सही संतुलन दिखाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
Piyush Chawla की फिरकी ने तोड़ी गल्फ जायंट्स की कमर
अबू धाबी नाइट राइडर्स की जीत की सबसे बड़ी वजह पियूष चावला (Piyush Chawla) की शानदार गेंदबाजी रही। उन्होंने अपने चार ओवरों में 27 रन देकर चार अहम विकेट झटके और गल्फ जायंट्स की पारी की रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया। चावला ने जेम्स विंस, मोईन अली, अजमतुल्लाह उमरजई और मैथ्यू फोर्डे जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
सातवें ओवर में आते ही उन्होंने पहली गेंद पर कप्तान विंस का विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद उनकी गूगली पर मोईन अली पूरी तरह चकमा खा गए। मध्य ओवरों में लगातार विकेट गिरने से जायंट्स दबाव में आ गई और बड़े स्कोर की ओर बढ़ने का मौका गंवा बैठी।
Player of the Match 🏅
Piyush Chawla walked into the side & spelled doom with his 4️⃣-fer, securing a win for his side and a Player of the Match 🏅#ADKRvGG #DPWorldILT20 #AllInForCricket #WhereTheWorldPlays pic.twitter.com/UjFLQ12JcQ
— International League T20 (@ILT20Official) December 18, 2025
गुरबाज की लड़ाकू पारी भी नहीं बचा सकी जायंट्स को
गल्फ जायंट्स की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने अकेले दम पर संघर्ष किया। उन्होंने 45 गेंदों में 72 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे। शुरुआत में उन्होंने जेसन होल्डर और ओली स्टोन पर बेहतरीन शॉट्स लगाए और तेजी से रन बटोरे। गुरबाज ने इसी दौरान अपने टी20 करियर के 6000 रन भी पूरे किए। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला।
पथुम निसंका 17 रन बनाकर आउट हो गए और मध्यक्रम पूरी तरह नाकाम रहा। चावला के लगातार झटकों के बाद जायंट्स की टीम आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 33 रन ही जोड़ सकी और स्कोर 165 तक ही पहुंच पाया।
साल्ट और हेल्स की तेज शुरुआत ने रखी जीत की नींव
165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अबू धाबी नाइट राइडर्स को फिल साल्ट और एलेक्स हेल्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 61 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
साल्ट ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और पावरप्ले में तेजी से रन बनाए। हेल्स ने भी बड़े शॉट्स खेलते हुए रन गति बनाए रखी। हालांकि, बीच में तबरेज शम्सी ने साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर मुकाबले में रोमांच पैदा किया, लेकिन शुरुआती बढ़त नाइट राइडर्स के काम आई।
रसेल की ताकत और सामूहिक बल्लेबाजी से पूरी हुई जीत
मिडिल ऑर्डर में शेरफेन रदरफोर्ड ने अहम 30 रन बनाए और आंद्रे रसेल ने अंत में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए बड़े छक्के लगाए। एक समय जब लगातार विकेट गिरने से मुकाबला बराबरी पर नजर आने लगा था, तब रसेल के शॉट्स ने जायंट्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नाइट राइडर्स ने 19.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया और ILT20 में अपनी लगातार दूसरी और कुल तीसरी जीत दर्ज की।
इस जीत में जहां बल्लेबाजों का सामूहिक योगदान रहा, वहीं पियूष चावला का अनुभव और उनकी फिरकी इस मुकाबले की सबसे बड़ी कहानी बनकर सामने आई।
Class is permanent! 😍🥵
Piyush Chawla’s phenomenal 4️⃣-fer wrecked the Giants’ batting line-up #ADKRvGG #DPWorldILT20 #AllInForCricket #WhereTheWorldPlays pic.twitter.com/DWp4elUYRE
— International League T20 (@ILT20Official) December 18, 2025
ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6,6,6,6…. SMAT के फाइनल में ईशान किशन का आया तूफ़ान, 45 गेंद पर ठोकी सेंचुरी, जड़े 6 चौके 10 छक्के