Piyush Chawla : कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR VS MI) के खिलाफ जारी मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को 16 ओवर के अंत में इस टीम स्कोर तक पहुंचाने में वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल और नीतीश राणा की पारी का अहम रोल था लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए इस मुक़ाबले में टीम का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया.
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ो ने कमाल की गेंदबाज़ी की खासकर दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने उन्होंने अपने स्पेल के 3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस मुक़ाबले में क्रिकेट फील्ड पर पीयूष चावला (Piyush Chawla) का एक अलग ही मिज़ाज़ देखने को मिला जिसमें वो काफी एनिमेटेड नज़र आ रहे थे और मुक़ाबले में विकेट लेने के बाद विरोधी बल्लेबाज़ों को सेंड ऑफ़ करने के साथ-साथ गाली बकते हुए भी नज़र आ रहे थे.
पीयूष चावला ने ईडन गार्डन पर दिखाया अपना अलग रूप
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा रहा है. इसी तरह जब यह मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू हुआ तो पहले 3 विकेट पावरप्ले में हासिल करने के बाद बीच के ओवर में वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसल की पारियों की मदद से कोलकाता नाईट राइडर्स की मुंबई इंडियंस पर प्रेशर बनाने का प्रयास कर रही थी लेकिन जैसे ही मुक़ाबला थोड़ा भी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की तरफ़ जाता था तो दिग्गज लेग स्पिनर ने मुंबई इंडियंस को विकेट प्रदान करके मुक़ाबले में वापसी कराई.
जब पारी के 13 ओवर में पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने आंद्रे रसल को 24 रन के स्कोर पर आउट किया तो उसके बाद उन्होंने क्रिकेट फील्ड पर जिस तरह का इशारा किया वो देखने में काफी विवादित नज़र आ रहा था. अगर आपने भी पियूष चावला की विवादित क्लिप नहीं देखी है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.
Piyush chawal gave a flying kiss to russell!! pic.twitter.com/MQ2039CQ8e
— monika (@monika1597998) May 11, 2024
जुर्माना के साथ बैन भी हो सकते है पीयूष चावला
पियूष चावला ने आंद्रे रसल (Andre Russell) को आउट करने के बाद जिस तरह से फ्लाइंग किस करते हुए सेंड ऑफ़ दिया था. उसके बाद इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है कि क्या पीयूष चावला पर भी मैच रेफ़री जुरमाना के साथ एक मैच में भाग न लेने पर प्रतिबंध लगाते है या नहीं? क्योंकि कुछ मुक़ाबले पहले जब कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) ने इस तरह का सेंड ऑफ़ दिया तो उनपर मैच रेफ़री ने 100 परसेंट मैच फीस के साथ एक मुक़ाबले का बैन लगाया था.
आईपीएल 2024 में शानदार रहा है पीयूष चावला
मौजूदा समय में साल में अधिकतर समय कमेंटेटर का रोल निभाने वाले पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक 10 मुक़ाबले खेले है. इन 10 मुक़ाबलों में पीयूष चावला के नाम 10 विकेट है. पीयूष चावला इस सीजन में अक्सर अपनी टीम को मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाकर दे पाने में सफल रहे है.