खिलाड़ी : आईपीएल 2024 के ऑक्शन होने में अब 10 दिनों से भी कम का समय बाकी है. ऐसे में सभी क्रिकेट समर्थक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यह प्रेडिक्ट करते हुए नज़र आ रहे है कि कौन सी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी किस खिलाड़ी को अपने टीम स्क्वाड में शामिल करने के लिए बोली लगाएगी. आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए 1166 खिलाड़ियों के खुद को रजिस्टर किया है.
इन 1166 खिलाड़ियों में कुछ वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के भी नाम शामिल है लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा से कई गुना ज्यादा बेस प्राइस फिक्स करके अपने पैरो पर ही कुल्हाड़ी मार ली है. आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी से अवगत कराएँगे जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन 2024 में अपने बेस प्राइस को 2 करोड़ सेट किया है लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन और आईपीएल में उनके पुराने परफॉरमेंस को देखे तो शायद ही कोई फ्रैंचाइज़ी उनको 20 लाख रुपए देकर भी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.
शॉन एबॉट ने ऑक्शन में 2 करोड़ का बेस प्राइस किया है सेट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ शॉन एबॉट ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले 18 वनडे और 14 टी20 मुक़ाबलों में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 22 विकेट हासिल किए है वहीं टी20 क्रिकेट में उनके नाम 14 विकेट मौजूद है. ऐसे औसतन प्रदर्शन करने के बावजूद शॉन एबॉट ने आईपीएल ऑक्शन में अपने बेस प्राइस को 2 करोड़ पर सेट किया है. उनके बेस प्राइस को देखकर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि शॉन एबॉट को शायद ही कोई फ्रैंचाइज़ी ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल करती तो उन्होंने अपने बेस प्राइस को 2 करोड़ पर फालतू में ही सेट कर लिया है.
2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चूके है शॉन एबॉट
आईपीएल 2022 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रैंचाइज़ी ने शॉन एबॉट को 2 करोड़ 40 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उस सीजन में उन्होंने टीम के लिए केवल एक मुक़ाबले में खेलने का मौका मिला था. उस मुक़ाबले में शॉन एबॉट ने बल्ले से 7 रन और गेंदबाज़ी से 4 ओवर के कोटे में 47 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. शॉन एबॉट के आईपीएल क्रिकेट में अनुभव की बात करे तो उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े टी20 क्रिकेट लीग में अब तक कुल मिलाकर 3 मुक़ाबले ही खेले है. जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ी से 22 रन और गेंदबाज़ी से 1 विकेट हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप, तो हार्दिक नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान