वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने में अब हफ्ते भर से भी कम का समय बाकी है ऐसे में सभी टीमें जो वर्ल्ड कप 2023 में भाग ले रही है उन्होंने अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप 2023 में हमें 10 देशो के 150 खिलाड़ी अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने के लिए एक-दूसरे के विरुद्ध लड़ते हुए नज़र आएंगे लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी स्टार खिलाड़ी रहे है तो अपनी ख़राब क़िस्मत के कारण 2023 में अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे है. ऐसे में अगर हम उन खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 बनाए तो वो सभी खिलाड़ी किसी भी टीम को अकेले दम पर वर्ल्ड कप का ख़िताब जिताने में सक्षम माने जाते है.
वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग 11
शिखर धवन
शिखर धवन को टीम इंडिया के दिग्गज वाइट बॉल क्रिकेट का खिलाड़ी माना जाता है. शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए अब तक वनडे क्रिकेट में अब तक 167 वनडे मुक़ाबले खेले है. इस दौरान उन्होंने 44.11 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 6793 रन बनाए है. शिखर ने पिछले 9 महीने से टीम इंडिया के लिए एक भी मुक़ाबला नहीं खेला है जिसके चलते शिखर धवन को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया.
संजू सैमसन
संजू सैमसन ने अब तक टीम इंडिया के लिए 13 वनडे मुक़ाबले खेले है. इस दौरान संजू ने 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 3 अर्धशतकीय पारी खेली है. इसके बावजूद भी टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह पर अन्य भारतीय खिलाड़ी को प्राथमिकता देते हुए संजू सैमसन को वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका नहीं दिया।
ऋषभ पंत
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए पिछले साल के बाद एक भी इंटरनेशनल मुक़ाबला नहीं खेला है. ऋषभ पंत का इस साल के शुरुआत में एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया था जिसके चलते पंत इस समय नेशनल क्रिकेट अकादेमी में रिहैब करते हुए नज़र आ रहे है.
भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने भी पिछले एक साल में टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मुक़ाबला नहीं खेला है. भुवेनश्वर कुमार ने वनडे क्रिकेट में अब तक 141 विकेट हासिल किए है. इसके बावजूद भी टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह वर्ल्ड कप 2023 में स्क्वाड में अन्य तेज गेंदबाज़ को शामिल किया है.
एनरिक नॉर्टजे
एनरिक नॉर्टजे ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए केवल 22 वनडे मुक़ाबले खेले है. इस दौरान उन्होंने 27.3 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 36 विकेट हासिल किए है लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान एनरिक नॉर्टजे चोटिल हो गए जिसके चलते वो वर्ल्ड कप 2023 के चुनी गई स्क्वाड में अपना नाम शामिल कर पाने में असक्षम हो गए.
सिसंदा मगला
सिसंदा मगला ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए केवल 8 वनडे मुक़ाबले खेले है लेकिन उस दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 15 विकेट हासिल किए है लेकिन वर्ल्ड कप 2023 से पहले हुए ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान यह भी चोटिल हो गए जिसके चलते इन्हे भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होने का मौका नहीं मिला.
नसीम शाह
नसीम शाह ने अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 14 मुक़ाबले खेले है. इस दौरान नसीम ने 21.7 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 32 विकेट हासिल किए है. नसीम शाह वर्ल्ड कप से पहले हुए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम उनको वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में शामिल नहीं कर पाई.
वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने अब तक श्रीलंका के लिए 48 वनडे मुक़ाबले खेले है. इस दौरान उन्होंने 67 विकेट हासिल किए है. वानिंदु हसरंगा अगस्त के महीने के बाद से चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर है. इसी के चलते वानिंदु हसरंगा को वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है.
दुष्मंथा चमीरा
श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा ने अब तक वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के लिए 42 वनडे मुक़ाबले खेल लिए है इस दौरान उन्होंने 50 विकेट हासिल किए है. लेकिन एशिया कप से ठीक पहले दुष्मंथा चमीरा चोटिल हो गए थे जिसके चलते श्रीलंका क्रिकेट टीम उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल नहीं कर पाई.
जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर बीते कुछ महीने से चोट के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है. जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए वनडे मुक़ाबले खेले है इस दौरान उन्होंने 42 विकेट हासिल किए है. आर्चर ने इंग्लैंड को साल 2019 का वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन मौजूदा समय में आर्चर चोटिल है जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के वर्ल्ड कप स्क्वाड के अंदर शामिल होने का मौका नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें – चहल फ्लॉप तो काउंटी में सुपरहिट साबित हुआ ये भारतीय गेंदबाज, बल्ले से कोहराम मचाते हुए जड़ दी तूफानी फिफ्टी